'कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के नेता स्थानीय जनप्रतिनिधियों को धमका रहे हैं'- विजय सिन्हा
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा ने कुढ़नी उपचुनाव को लेकर महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि वहां के मतदाताओं और जनप्रतिनिधियों को प्रलोभन देने के साथ धमकाया जा रहा है. दरअसल, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागठबंधन पर चौतरफा हमला (Leader of Opposition Vijay Sinha target mahagathbandhan) बोला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के बड़े नेता कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं और जनप्रतिनिधियों को जहां डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, वही प्रलोभन भी दे रहे हैं. एनडीए से अलग होने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जनता के बीच जा रहे हैं. ललन सिंह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार में कदम रख चुके हैं तो भाजपा के भी तमाम कद्दावर नेता मैदान-ए-जंग में है. दोनों दल हर हाल में कुढ़नी विधानसभा सीट जीतना चाहते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST