लोकसभा में एबीजी शिपयार्ड घोटाले का जिक्र, कांग्रेस सांसद का आरोप- सीबीआई को केस दर्ज करने में दो साल लगे - congress mp balubhai dhanorkar
🎬 Watch Now: Feature Video
लोक सभा में महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद बालूभाई धोनोरकर ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से बरामद हुए मादक पदार्थ मामले में कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया. उन्होंने शून्यकाल के दौरान लोक महत्व के मुद्दे का जिक्र कर पूछा, महाराष्ट्र के एक सहकारी बैंक में संचालक मंडल का कार्यकाल 2012-2017 तक खत्म होने के बाद भी 2021 तक दो बार नौकरी भर्ती में आर्थिक घोटाले होने पर दो क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के अहम दिशानिर्देश के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. एपीजी शिपयार्ड घोटाले का जिक्र कर धोनोरकर ने कहा, देश की यह सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है. 2014 के बाद पांच लाख करोड़ से अधिक की बैंक धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने अडाणी का परोक्ष जिक्र कर कहा, गुजरात के विशेष व्यवसायी को 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद एपीजी समूह को सबसे अधिक लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि इस समूह को विशेष सुविधा के साथ जमीन भी दी गई. सीबीआई को इस संबंध में मामला दर्ज करने में दो साल से अधिक समय लगा. ऐसे में क्या सरकार इस मामले में जांच के आदेश देंगे ?
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST