बेतिया(नरकटियागंज): जिले के नरकटियागंज प्रखंड में युवा समाजसेवी शेख मुबारक ने अपने पंचायत की बदहाली को देखते हुए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. इस एम्बुलेंस को उसने गांव वालों की सेवा में लगाया है, जिससे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.
नरकटियागंज के निकटवर्ती गांव चमुआ पंचायत के समाजसेवी सह युवा ने इस अनोखी पहल की शुरुआत की है. शेख मुबारक ने सुदूर इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था की. उन्होंने नई एम्बुलेन्स खरीदकर पंचायत के लोगों के सहयोग के लिए दान दिया है.
क्या कहते हैं शेख मुबारक?
समाजसेवी शेख मुबारक का कहना है कि कुछ दिन पहले वाहन के अभाव में सगीर आलम की मौत हो गई।. सगीर आलम का तबियत बिगड़ते देख परिजनों ने कई लोगों के पास गाड़ी के लिए दरवाजा खटखटाया. लेकिन वाहन नहीं मिलने से अस्पताल ले जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा. काफी समय बीत जाने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस हादसे के बाद उन्हें एंबुलेंस की जरूरत का अहसास हुआ और उन्होंने निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की.
लोगों को मिलेगी 24x7 सुविधा
शेख मुबारक ने कहा कि यह आपातकालीन सेवा 24x7 उपलब्ध रहेगी. उन्होंने अपने निजी कोष से पंचायत के लिए एम्बुलेन्स की व्यवस्था दी है. इस काम में अन्य ग्रामीण शेख इमरान, शेख अनवर, शेख ताहिर, भोला राम, कृष्ण दुबे, दीना तिवारी, डॉक्टर शेख नजाम, अरुण कुमार उपाध्याय, सुभाष राम, शेख मुन्ना, साबिर शेख समेत अन्य लोगों ने योगदान दिया. उन्होंने बताया कि एम्बुलेन्स सेवा के लिए 9939416077 पर कॉल करके लाभ ले सकते हैं.