पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया में बिजली करंट लगने से युवक की मौत (Youth dies From electrocution in Bettiah) हो गई. नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में बीते रविवार रात में एक युवक चोरी करने के फिराक में घर में घुस रहा था. तभी घर के वेंटिलेटर के पास वाले बिजली के तार के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नवादा में खेत में काम करने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बिजली करंट से युवक की मौत: दरअसल, यह मामला नगर के वार्ड संख्या 15 का है. जहां बीते रविवार को रात के समय में चोरी की नीयत से एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. जबकि वह सफल नहींं हो पाया और वेंटिलेटर को तोड़ते समय बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि यह युवक कौन है और कहां से आया है. उसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. सूचना मिलने के बाद शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया अस्पताल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक वार्ड 15 निवासी रामबाबु प्रसाद के घर के वेंटिलेटर को तोड़कर घर में घुसने की फिराक में था. तभी वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उक्त युवक के साथ अन्य युवकों के भी शामिल होने की संभावना है. पीड़ित परिवार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने बताया कि आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी ताकि और जानकारी मिल सके.
"प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक वार्ड 15 निवासी रामबाबु प्रसाद के घर के वेंटिलेटर को तोड़कर घर में घुसने की फिराक में था. तभी वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई".- रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- जमुई में छठ घाट से लौट रहा शिक्षक पुत्र बिजली की चपेट में आया, हादसे में मौत