ETV Bharat / state

Bagaha News : बगहा में अर्थिंग की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 3:48 PM IST

बगहा में एक युवक की अर्थिंग की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त देवेंद्र यादव के रूप में की गई है. परिवार वाले मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Bagaha
Bagaha

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में हादसा हो गया है. नगर थाना क्षेत्र के परसा धर्मपुर गांव में हाई टेंशन तार से निकले अर्थिंग की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग की है.

ये भी पढ़ें - बगहा में करंट लगने से निजी स्कूल के रसोइया की मौत, दो बच्चे को बचाने में गई जान

बगहा में युवक की मौत : बताया जा रहा है कि युवक अपने घर के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को आगे-पीछे करा रहा था, तभी हाईटेंशन तार से जमीन में जोड़े गए अर्थिंग तार की चपेट में आ गया. अर्थिंग तार नंगा था लिहाजा युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गई. घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.

मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर अरुण कुमार यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी पुष्टि SDH के डीएस के बीएन सिंह ने की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 अहिरानी टोला निवासी मोहन यादव के 38 वर्षीय पुत्र देवेंद्र यादव के रूप में की गई है. हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

लोगों ने की मुआवजे की मांग : इधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि इसके पूर्व में भी खुले व नंगे तार टूट कर गिरने से कई बार लोग हादसे के शिकार हुए हैं लेकिन बिजली विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता है. लिहाजा विद्युत विभाग की अनदेखी से हो रही घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है. इधर मृतक के परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ताकि मृतक के आश्रितों को सहायता प्रदान किया जा सके.

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में हादसा हो गया है. नगर थाना क्षेत्र के परसा धर्मपुर गांव में हाई टेंशन तार से निकले अर्थिंग की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग की है.

ये भी पढ़ें - बगहा में करंट लगने से निजी स्कूल के रसोइया की मौत, दो बच्चे को बचाने में गई जान

बगहा में युवक की मौत : बताया जा रहा है कि युवक अपने घर के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को आगे-पीछे करा रहा था, तभी हाईटेंशन तार से जमीन में जोड़े गए अर्थिंग तार की चपेट में आ गया. अर्थिंग तार नंगा था लिहाजा युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गई. घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.

मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर अरुण कुमार यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी पुष्टि SDH के डीएस के बीएन सिंह ने की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 अहिरानी टोला निवासी मोहन यादव के 38 वर्षीय पुत्र देवेंद्र यादव के रूप में की गई है. हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

लोगों ने की मुआवजे की मांग : इधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि इसके पूर्व में भी खुले व नंगे तार टूट कर गिरने से कई बार लोग हादसे के शिकार हुए हैं लेकिन बिजली विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता है. लिहाजा विद्युत विभाग की अनदेखी से हो रही घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है. इधर मृतक के परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ताकि मृतक के आश्रितों को सहायता प्रदान किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.