पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बेतिया में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Bettiah) में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जिले के गौनाहा थाना (West Champaran Gaunaha Police Station) क्षेत्र के अजिया शेरहवा गांव के पास का है. यहां बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिसमें एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. जबिक चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें - Accident in Begusarai : बेगूसराय में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत
बारातियों से भरी कार पेड़ टकराई: मृतक की पहचान गोनाहा थाना निवासी मुन्ना राम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को बारात लक्षनौता से अमोलवा बरवा जा रही थी. इसी क्रम में नरकटियागंज गौनाहा मुख्य मार्ग के पास बारातियों से भरी कार अनियंत्रित हो गयी. कार चालक लगातार वाहन को संतुलित करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आखिरकार कार एक पेड़ से जा टकराई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया. जहां सभी कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
अस्पताल परिसर में एक ने तोड़ा दम: लोगों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को बेतिया रेफर कर दिया था. इसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ही मुन्ना राम की मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों की मानें तो सभी बराती शराब के नशे में थे, जिसके कारण घटना घटी है.
यह भी पढ़ें - Road Accident In Rohtas : गहरे गड्ढे में गिरी बाइक, दो दोस्तों की हुई मौत
यह भी पढ़ें - भोजपुर में भीषण सड़क हादसा: दो की मौत...आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP