प. चंपारण: बगहा में रेल ट्रैक पर एक युवक ने खुद को जंजीर से बांधकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान हरकत में आए और युवक को बचाया. बताया जाता है कि युवक दबंगों द्वारा जबरन जमीन कब्जा करने से परेशान था.
ये भी पढ़ें - ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के युवक की दिल्ली में मौत
रेल ट्रैक में खुद को जंजीर से बांधा
बगहा में एक सनसनीखेज मामला उस समय घटित हुआ जब एक स्थानीय युवक ने खुद को रेल ट्रैक में जंजीर से बांधकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. दरअसल युवक दीपक कुमार नगर थाना अंतर्गत वार्ड 19 गुदरी बाजार का निवासी है और लंबे समय से जमीनी विवाद की वजह से परेशान है. युवक की मानें तो पुलिस प्रशासन का भी उसे सहयोग नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें - बगहा: ट्रेन से एक आर्मी जवान का कटा बायां पैर, सदर अस्पताल रेफर
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने बचाया
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि दीपक कुमार नामक युवक बगहा प्लेटफार्म संख्या दो के 287-0-1 किमी पॉइंट संख्या पर ट्रेन संख्या 05052 डाउन जो गोरखपुर से कोलकाता के लिए चलती है उसके आने के समय ही खुद को रेल ट्रैक में जंजीर से बांध लिया था. जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर आई तो ट्रेन के ड्राइवर ने देख लिया और लगातार हॉर्न बजाने लगा. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और उस युवक को जंजीर से मुक्त किया. इस दौरान ट्रेन तकरीबन 12 मिनट रुकी रही जबकि उसका स्टॉपेज महज 1 मिनट ही है.
बटाईदार नहीं छोड़ रहा जमीन
दरअसल, यह पूरा वाक्या जमीन विवाद को लेकर हुआ. कारण की पीड़ित व्यक्ति के जमीन पर बटाईदार ने दबंगई पूर्वक कब्जा कर रखा है और युवक दीपक कुमार लगातार पुलिस प्रशासन के चक्कर लगा रहा है, बावजूद इसके अब तक उसकी किसी ने नहीं सुनी. बताया जाता है कि इस जमीन विवाद को लेकर कई दफा पंचायत भी हो चुका है. नतीजतन तंग आकर युवक ने जान देने के लिए यह तरीका अपनाया. हालांकि रेल पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया.