बेतिया: सुसुराल में एक शख्स की हत्या कर दी गयी है. मुफस्सिल थाना के बरवत पसराईन गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की शिनाख्त शिकारपुर के मढ़िया गांव निवासी वर्मा मांझी के रूप में हुई है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि वर्मा मांझी ने आत्महत्या कर ली है. परिजन जो बयान देंगे, उस आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. मृत्यु के कारणों का पोस्टमार्टम से पता चलेगा.
मृतक की सास ने दिया जान से मारने की धमकी
वहीं मृतक के पिता विपिन मांझी ने बताया कि उनका पुत्र वर्मा मांझी आठ दिन पहले ससुराल आया था. उसकी सास अगस्त माह में मढ़िया गई थी. तो उसने धमकी दी थी कि अब वर्मा मांझी ससुराल आएगा तो वापस नहीं लौटेगा. मंगलवार की सुबह जानकारी मिली कि वर्मा की हत्या उसके ससुराल में ही गला घोटकर कर दी गई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
वहीं जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन बरवत पसराईन पहुंचे, तो देखा कि वर्मा का शव उसके ससुराल में चौकी पर पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है.