बेतिया: केरल और गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं 2400 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार की रात्रि 11 बजे बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. गुजरात से आने वाली ट्रेन में 22 जिले के प्रवासी लोग और केरल से आने वाली ट्रेन में 33 जिलों के प्रवासी लोग थे. इन्हें ले जाने के लिए विभिन्न जिलों के बस रेलवे स्टेशन के बाहर लगे हुए थे. स्टेशन पर बनाए गए 19 मेडिकल स्टॉल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग किया. फिर उनका निबंधन कर उन्हें उनके संबंधित जिला के बसों से भेज दिया गया. वहां उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा.
गुजरात और केरल से पहुंचे श्रमिक काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि हम अपने घर आ गए हैं. इसके लिए सरकार को हम धन्यवाद देते हैं. हम सरकार से विनती करते हैं कि हमारे लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था करें, जिससे हम बिहार से दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने न जाए. श्रमिकों ने कहा कि हम दोबारा दूसरे प्रदेश नहीं जाना चाहते हैं. वहीं, बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि केरल और गुजरात से आए सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद सभी को उनके संबंधित ब्लॉक में क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया जाएगा. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाया गया, तो वैसे लोगों को हेल्थ क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा.
'हमारे रोजगार के लिए कुछ कीजिए हम बिहार छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं' - laborers
देश के अलग- अलग प्रदेशों से मजदूर ट्रेन से बिहार आ रहे हैं. इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. इस क्रम में बेतिया में केरल और गुजरात से मजदूर पहुंचे.
बेतिया: केरल और गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं 2400 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार की रात्रि 11 बजे बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. गुजरात से आने वाली ट्रेन में 22 जिले के प्रवासी लोग और केरल से आने वाली ट्रेन में 33 जिलों के प्रवासी लोग थे. इन्हें ले जाने के लिए विभिन्न जिलों के बस रेलवे स्टेशन के बाहर लगे हुए थे. स्टेशन पर बनाए गए 19 मेडिकल स्टॉल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग किया. फिर उनका निबंधन कर उन्हें उनके संबंधित जिला के बसों से भेज दिया गया. वहां उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा.
गुजरात और केरल से पहुंचे श्रमिक काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि हम अपने घर आ गए हैं. इसके लिए सरकार को हम धन्यवाद देते हैं. हम सरकार से विनती करते हैं कि हमारे लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था करें, जिससे हम बिहार से दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने न जाए. श्रमिकों ने कहा कि हम दोबारा दूसरे प्रदेश नहीं जाना चाहते हैं. वहीं, बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि केरल और गुजरात से आए सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद सभी को उनके संबंधित ब्लॉक में क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया जाएगा. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाया गया, तो वैसे लोगों को हेल्थ क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा.