बेतियाः जिले के गंडक कॉलोनी में स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय में दैनिक वेतन मजदूरों ने वेतन भुगतान की मांग करते हुए अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) के कार्यालय का घेराव किया. मजदूर 2016-17 और 2020-21 का वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. उनका कहना है कि एक तो हमारी मजदूरी कम है. ऊपर से हमें वह भी नहीं मिल पा रहा है. वेतन नहीं मिलने से हमारे सामने रोजी-रोटी की संकट आन पड़ी है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के इस गांववालों ने कोरोना को नहीं दी ENTRY, ऐसे रोका बाहर
कई महीनों से नहीं मिला वेतन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. हमें पैसों की जरूरत है. हम कई किलोमीटर दूर जाकर विभाग का काम करते हैं लेकिन समय से हमें वेतन नहीं मिलता है. ऐसे में हमारे सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घर चलाना मुश्किल हो गया है. 2016-17 और 2020-21 से खरीफ और रबी दोनों के पटवन का पैसा बाकी है.'
काफी हंगामे के बाद अधीक्षण अभियंता हरिकेश्वर राम ने जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए हैं. हरिकेश्वर राम ने कहा कि विभाग से बात हो गई है. मजदूरों को जल्द ही बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा.