ETV Bharat / state

पियक्कड़ पति से महिला थी परेशान, उठाया ये कदम.. - महिला ने खाया जहर

नरकटियागंज में पियक्कड़ पति से तंग आकर पत्नी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. आनन फानन में महिला तो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. आगे पढ़िए पूरी खबर..

RAW
RAW
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 8:01 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) है. महिलाओं को घरेलू हिंसा (Domestic Violence) से बचाने के लिए यह कदम कारगर साबित हो रहा है. लेकिन अब भी शराब पीने और शराब बरामदगी के कई मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बेतिया से सामने आया है. बेतिया की शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुगौली गांव में पियक्कड़ पति से तंग आकर महिला ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. घटना मंगलवार की देर रात की है.

यह भी पढ़ें- लखीसराय: पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को अस्पताल भेजवाया और उसके पियक्क्ड़ पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पियक्क्ड़ सुगौली गांव निवासी राजू तिवारी है. वहीं राजू तिवारी की पत्नी का नाम ममता देवी है. प्रशिक्षु थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि पति के बार बार शराब पीकर हंगामा करने से परेशान होकर पत्नी ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की थी. हालांकि ऐन वक्त पर उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया. फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर है.

प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कर राजू तिवारी के विरुद्ध उत्पाद अधीनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार ने कई कड़े कानून बनाए हैं. पिछले 5 साल में ढाई से तीन लाख लोग शराबबंदी कानून के तहत जेल जा चुके हैं. शराबबंदी लागू हो सके इसको लेकर पुलिस शराब पीने वाले लोगों की गिरफ्तारियां भी कर रही है. इसके साथ-साथ राज्य के अंदर और अन्य राज्यों के बड़े शराब माफियाओं की भी गिरफ्तारियां की गई है. इसके बाद भी बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

दरअसल बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. इसके बावजूद बिहार में लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. लोगों तक शराब पहुंच भी रही है. जिसकी वजह से एक विवाहिता को जहर तक खाना पड़ा. पुलिस कोशिश कर रही है कि शराब पर पूर्ण रुप से बैन लगाया जा सके.अब देखना होगा कि आखिर कब तक बिहार से शराब का नामो निशान खत्म होता है ताकि महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार न हो.

यह भी पढ़ें- Lockdown में घर में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं! घरेलू हिंसा की शिकायतों में हुई बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें- कटोरिया में घरेलू हिंसा का मामला आया सामने, मामूली बात पर जेठ ने की बहू की पिटाई

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) है. महिलाओं को घरेलू हिंसा (Domestic Violence) से बचाने के लिए यह कदम कारगर साबित हो रहा है. लेकिन अब भी शराब पीने और शराब बरामदगी के कई मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बेतिया से सामने आया है. बेतिया की शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुगौली गांव में पियक्कड़ पति से तंग आकर महिला ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. घटना मंगलवार की देर रात की है.

यह भी पढ़ें- लखीसराय: पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को अस्पताल भेजवाया और उसके पियक्क्ड़ पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पियक्क्ड़ सुगौली गांव निवासी राजू तिवारी है. वहीं राजू तिवारी की पत्नी का नाम ममता देवी है. प्रशिक्षु थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि पति के बार बार शराब पीकर हंगामा करने से परेशान होकर पत्नी ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की थी. हालांकि ऐन वक्त पर उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया. फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर है.

प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कर राजू तिवारी के विरुद्ध उत्पाद अधीनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार ने कई कड़े कानून बनाए हैं. पिछले 5 साल में ढाई से तीन लाख लोग शराबबंदी कानून के तहत जेल जा चुके हैं. शराबबंदी लागू हो सके इसको लेकर पुलिस शराब पीने वाले लोगों की गिरफ्तारियां भी कर रही है. इसके साथ-साथ राज्य के अंदर और अन्य राज्यों के बड़े शराब माफियाओं की भी गिरफ्तारियां की गई है. इसके बाद भी बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

दरअसल बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. इसके बावजूद बिहार में लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. लोगों तक शराब पहुंच भी रही है. जिसकी वजह से एक विवाहिता को जहर तक खाना पड़ा. पुलिस कोशिश कर रही है कि शराब पर पूर्ण रुप से बैन लगाया जा सके.अब देखना होगा कि आखिर कब तक बिहार से शराब का नामो निशान खत्म होता है ताकि महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार न हो.

यह भी पढ़ें- Lockdown में घर में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं! घरेलू हिंसा की शिकायतों में हुई बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें- कटोरिया में घरेलू हिंसा का मामला आया सामने, मामूली बात पर जेठ ने की बहू की पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.