पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया में सिकहरना नदी में डूबने से मां और उसके तीन बच्चों की मौत (Three People Died In Sikarahana River) हो गई. लौरिया नगर पंचायत में एक महिला अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ नदी में डूब गई. जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मां और बेटी के शव को नदी से बाहर निकाल दिया हैं. जबकि 2 बच्चे अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बाढ़ के कारण घरों में घुसा पानी, बैलगाड़ी पर शरण लेने को लोग मजबूर
मां समेत तीन बच्चों की मौत: बेतिया के सिकहरना नदी में मां समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. बताया जाता है कि लौरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 की निवासी कमलेश महतो की पत्नी आरती देवी अपने दो बेटे और एक बच्ची के साथ जाकर सिकरहना नदी में डूब गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सिकरहना नदी से मां और बेटी के शव को नदी से बाहर निकाल दिया है. वहीं दो बच्चें अभी तक लापता है. जिनकी तलाशी के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगा दिया गया है.
पुलिस ने शुरु की छानबीन: स्थानीय लोगों ने बताया कि एसडीआरएफ को सूचना दी लेकिन अभी तक नहीं पहुंचें हैं. इसी कारण मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश है. हालांकि अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर ये मां और तीनों बच्चें क्यों और कैसे नदी में डूबे. हालांकि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO