पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में नहर से अज्ञात महिला का शव बरामद (woman Body Recovered) हुआ है. घटना रामनगर थाना क्षेत्र के भावल अंतर्गत पिपरा माफी त्रिवेणी नहर की है. यहां एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकलवाया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात त्रिवेणी नहर में एक अज्ञात महिला का शव दिखाई दिया. जिसकी खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई. रामनगर में नदी में शव मिलने की जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे रामनगर थानाध्यक्ष शव को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गए. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भी शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी.
फिलहाल, पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि महिला की उम्र तकरीबन 25 वर्ष है और उसके गले पर चोट का निशान है. इसलिए प्रथम दृष्टया मामला गला घोंट कर शव फेंकने का प्रतीत होता है. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रामनगर थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा ने बताया कि महिला की पहचान के लिए पड़ताल शुरू कर दिया गया है. आसपास के लोगों से और अन्य थानों को सूचित किया है कि यदि किसी महिला की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज हुआ हो तो शव की शिनाख्त हो सके. एक तरफ अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है तो वहीं शव की पहचान भी फिलहाल चुनौती से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें - खुलासा: भाई निकला हत्यारा, प्यार में पागल बहन को पीट-पीटकर मार डाला
यह भी पढ़ें - जहानाबाद में खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP