ETV Bharat / state

बेतिया में बाघ की तलाश में पहुंचे वन्य कर्मी, आखीरी बार दियारा पार के सरेह में देखा गया - बेतिया में बाघ

बेतिया के वाल्मीकिटाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो से वन्य कर्मी बाघ की तलाश में दियारा पार के सरेहों में पहुंचे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक आखीरी बार दियारा पार के सरेह में उसे देखा गया था.

बाघ की तलाश
बाघ की तलाश
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:35 PM IST

बेतिया: जिले के वाल्मीकिटाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के जंगल में भटककर एक बाघ करीब एक सप्ताह पहले पिपरासी प्रखंड के सिसकारी सरेह मे पहुंच गया. वहीं, उस बाघ को सरेह में किसानों ने गन्ने के खेतों में घुसते देखा था. बाघ को दियारा के सरेहों में देखें जाने से किसानों में डर का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें- तिरहुत के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, 162 वर्ष बाद वारिस अली को मिला शहीद का दर्जा

ग्रामीणों ने वनविभाग को दी सूचना
वहीं, इसके बाद बाघ के आने की सूचना ग्रामीणों वनक्षेत्र कार्यालय को दी गई और वनक्षेत्र अधिकारी ने इस सूचना को प्रमंडलीय कार्यालय में दी. वनक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम को गठित कर गंडक के दियारा पार के सरेहों में बाघ की निगरानी के लिए भेजा गया.

जंगल में लौटने की संभावना
वनरक्षीयों की टीम का नेतृत्व कर रहे मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वनकर्मियों की टीम दियारा क्षेत्र के सरेहों में पहुंची. जहां बाघ के पदचिन्ह के जरिए लोकेशन को ट्रैक किया गया. जिससे यह पता चला कि बाघ अपने अधिवास क्षेत्र में चला गया है.

बेतिया: जिले के वाल्मीकिटाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के जंगल में भटककर एक बाघ करीब एक सप्ताह पहले पिपरासी प्रखंड के सिसकारी सरेह मे पहुंच गया. वहीं, उस बाघ को सरेह में किसानों ने गन्ने के खेतों में घुसते देखा था. बाघ को दियारा के सरेहों में देखें जाने से किसानों में डर का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें- तिरहुत के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, 162 वर्ष बाद वारिस अली को मिला शहीद का दर्जा

ग्रामीणों ने वनविभाग को दी सूचना
वहीं, इसके बाद बाघ के आने की सूचना ग्रामीणों वनक्षेत्र कार्यालय को दी गई और वनक्षेत्र अधिकारी ने इस सूचना को प्रमंडलीय कार्यालय में दी. वनक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम को गठित कर गंडक के दियारा पार के सरेहों में बाघ की निगरानी के लिए भेजा गया.

जंगल में लौटने की संभावना
वनरक्षीयों की टीम का नेतृत्व कर रहे मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वनकर्मियों की टीम दियारा क्षेत्र के सरेहों में पहुंची. जहां बाघ के पदचिन्ह के जरिए लोकेशन को ट्रैक किया गया. जिससे यह पता चला कि बाघ अपने अधिवास क्षेत्र में चला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.