बेतिया: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से आए दिन जंगली जानवर रिहायशी इलाके में आ रहे हैं. ऐसी घटनाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. वहीं वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकल रहे जंगली जानवर
दरअसल बगहा अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाकों में खूंखार जंगली जीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले सप्ताह से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर अजगर, मगरमच्छ और बाघ जैसे जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में चहलकदमी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. रामनगर इलाके में लगातार तीन दिनों से कभी मगरमच्छ तो कभी अजगर तो कभी बाघ नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- एके-47 मामले में बाहुबली अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट से झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
सांप, मगरमच्छ, बाघ जैसे जानवरों का खौफ
रामनगर में मंगलवार के दिन तालाब में मगरमच्छ मिला. वहीं बाघ ने फसल की रखवाली कर रहे एक युवक को मार दिया. वहीं बगहा खरपोखरा रेल लाइन पर भी एक मगरमच्छ ट्रेन की चपेट में आ गया. वहीं दूसरी तरफ रत्नमाला में लोगों ने 8 फीट का एक अजगर पकड़ कर वन विभाग को सौंपा.
मिला 10 फीट का लंबा अजगर
बुधवार की सुबह भी रामनगर के सोहसा फुलकॉल में भी एक 10 फीट का लंबा अजगर रिहायशी इलाके में घुस आया. इस वजह से गांव में अफरा तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सूचना दी है.