पश्चिमी चंपारण: जिले में नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर प्रशासन ने छापेमारी कर 9 दुकानों को सील कर दिया है. भारत-नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर स्थित बाजार में नशीली दवाओं की खेप पहुंचाने का कारोबार चल रहा था. युवाओं की जान से खिलवाड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों ने एक साथ मिलकर प्रशासन से दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तभी पुलिस ने छापेमारी कर 9 दवा दुकानों के साथ 3 गोदामों को सील कर दिया है.
एक बड़ा युवा वर्ग नशे की लत का आदी
नशे की जद में जिले का एक बड़ा युवा वर्ग नशे का आदी हो रहा था. नेपाली युवक भी इन दुकानों से नशीली दवाइयों को खरीद कर उसका सेवन कर रहे थे. ऐसे में स्थानीय ग्रामीण और कारोबारियों ने नशा-खोरी में लीन इन दवा दुकानों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से छुटकारा मिल सके.
नशीली दवाइयों के सेवन से युवाओं की मौत
प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों पर छापेमारी की और दुकानों को सील कर दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता उमाकांत प्रसाद का कहना है कि नशीली दवाइयों के सेवन से हाल में ही दो-तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसमें नेपाली युवा भी शामिल हैं.