पश्चिमी चंपारणः जिले की पुलिस ने साठी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पीने और बेचने के आरोप 8 लोगों जेल भेजा है. वहीं, इतनी बड़ी संख्या में जेल भेजे जाने की जानकारी से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
लगातार पकड़ी जा रही शराब
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार पुलिस छापेमारी कर शराब के साथ तस्करों को पकड़ रही है. लेकिन शराब माफियाओं ने पुलिस के खौफ से अपना ठिकानों को बदल कर सेफजोन में बेचना शुरू कर दिया है. ताज़ा मामला साठी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने सोमगढ़ और बसंतपुर में देर रात्रि शराब कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी कर कारोबारियों के साथ पियक्कड़ों को पकड़ा है. जिसमें कुल 8 लोगों को धर दबोचा है. पुलिस के इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें 8 लोगों के साथ 10 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में से कुछ लोग शराब बेच रहे थे और अन्य लोग पी रहे थे. गिरफ्तार किए गये लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया.