बेतियाः दो दिन की धूप के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट लिया है. गुरुवार के रात से बारिश हो रही है. जहां बारिश से तापमान में गिरावट आई है और कनकनी फैल गई है. वहीं, इस बारिश से किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है. किसानों का मानना है कि यह बारिश उनकी रबी की फसल के लिए अमृत तुल्य है.
बारिश ने बढ़ायी कनकनी
कड़ाके की ठंड के बावजूद नए साल का आगाज धूप के साथ हुआ. लोगों को अनुमान था कि अब मौसम ऐसे ही साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. जिससे ठंड से थोड़ी बहुत निजात मिलेगी. लेकिन मौसम विभाग का अनुमान सच साबित हुआ और गुरुवार की रात से बारिश होने लगी. यही वजह है कि तापमान में गिरावट आई है और एक मर्तबा फिर कंपकपाती ठंड ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.
किसानों में खुशी की लहर
जहां बारिश ने मौसम को शुष्क कर दिया है और ठंड बढ़ने से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, किसानों में खुशी की लहर है. किसानों का मानना है कि यह बारिश उनकी रबी की फसलों के लिए अमृत तुल्य है. किसान महेश प्रसाद का कहना है कि यह बारिश आलू, सरसों, गेंहू सहित अन्य रबी की फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. यहां तक कि बारिश से भींगे होने की वजह से गन्ना का वजन बढ़ जाएगा और ज्यादा मनी मिलेगा. जिससे गन्ना किसानों को भी ज्यादा फायदा मिल जाएगा.
बच जाएगा पटवन का खर्च
यह बारिश कई मायने में किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है. किसान अमित सिंह का कहना है कि जैसे ही बारिश शुरू हुई. उन्होंने गेंहू की फसल में उर्वरक डालना शुरू कर दिया है. इससे उनके पटवन का खर्च बच जा रहा है साथ ही अच्छी पैदावार होने की भी उम्मीद है.