बेतिया: पश्चिम चंपारण (West champaran) जिले के नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) के गोखुला पंचायत में करताहां व मनियारी नदी अपना रौद्र रूप धारण कर एक बार फिर से तबाही मचा रही है. गोखुला पंचायत के मथुरा चौक व वृंदावन गांव जाने के रास्ते में स्थित पुलिया को करताहां नदी (Kartahan River) ने बहा दिया है. जिससे मथुरा (Mathura) से वृंदावन व सियरही गांव के बीच का संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें- तस्वीरों के जरिए देखिए पश्चिम चंपारण में बाढ़ की तबाही
पुलिया टूटने से संपर्क टूटा
सड़क पर बने पुलिया पूरी तरह कट चुकी है. जिससे वृंदावन एवं सियरही गांव का संपर्क पंचायत मुख्यालय से भंग हो गया है. वहीं गोखुला, दुर्गवलिया, गदियानी समेत कई गांव नदी के पानी से प्रभावित हैं. ग्रामीणों की माने तो करताहां व मनियारी नदी ने जन-जीवन को पटरी से उतार दिया है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Flood: पावर सब स्टेशन में घुसा बाढ़ का पानी, अंधेरे में डूबा कटरा प्रखंड
कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
गोखुला, मथुरा, सियरही, दुर्गवलिया, गदियानी आदि कई गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय से आवागमन बाधित है. ऐसे हालात में खुद को सुरक्षित रख पाना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि से पंचायत के लगभग सभी गांवों में पानी का तेज उठानी बहाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार की नदियां उफान पर, कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी
हर साल कहर बरपाती हैं नदियां
बिहार में हो रही बारिश (Rain in Bihar) और प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि (Rise in Water Level of Major Rivers) से राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियों के उफान से डरे लोग बाढ़ की आशंका से ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.
बता दें कि हड़बोड़ा और पंडई नदी हर साल कहर बरपाती है. इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. पंडई नदी के कहर के कारण मुरली भरहवा गांव के लोग सड़क किनारे खानाबदोश की जिंदगी बिताने को मजबूर हैं. सिकरहना नदी भी उफान पर है. सिकरहना नदी का पानी सुगौली नगर पंचायत के अलावा कई गांवों में तांडव मचा रही है. लोग अपने घरों को छोड़कर उंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे है.