ETV Bharat / state

Rain In Bagaha: मूसलाधार बारिश के कारण शहरी पीएचसी हुआ जलमग्न, दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया OPD

बगहा में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया (water logging in bagaha) है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ओपीडी कक्ष, पर्ची काउंटर और दवा वितरण केंद्र समेत ड्रेसिंग रूम में करीब एक फीट तक पानी जमा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 8:05 PM IST

बगहा: बगहा में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. इस दौरान मुख्यालय परिसर स्थित शहरी पीएचसी में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ओपीडी कक्ष से लेकर पर्ची काउंटर, दवा वितरण केंद्र समेत ड्रेसिंग रूम में करीब एक फीट तक पानी जमा हो गया है. ऐसे में इलाज के लिए दूर दराज से पहुंच रहे मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: बगहा एसपी कार्यालय बना तालाब, स्कूल भी झील में तब्दील, मुसलाधार बारिश से हाल बेहाल, देखें VIDEO

बगहा पीएचसी में घुसा पानी : बता दें कि बगहा के अर्बन PHC अस्पताल परिसर में बारिश का पानी आ जाने से ओपीडी कक्ष को दूसरे रूम में शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को ओपीडी व्यवस्था देखने में काफी कठिनाइयां हो रही है. हालांकि जमजमाव से निजात पाने के लिए पीएचसी प्रभारी राजेश सिंह नीरज द्वारा पम्पिंग सेट मशीन लगाकर जल निकासी कराया जा रहा है.

नगर पालिका परिषद क्षेत्र की नालियां जाम: इसको लेकर पीएचसी बगहा 2 के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने बताया कि सोमवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं, नगर पालिका परिषद क्षेत्र की नालियां जाम हैं. जिस वजह से शहरी पीएचसी में जमजमाव हो गया है.

''शहरी पीएचसी के पास बरसाती पानी की निकासी को लेकर कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है. जिस कारण प्रत्येक वर्ष जब भी तेज बारिश होती है तो शहरी पीएचसी में जमजमाव हो जाता है. ऐसे में मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हो जाती है.''- डॉ अरशद कमाल, चिकित्सा पदाधिकारी

बगहा: बगहा में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. इस दौरान मुख्यालय परिसर स्थित शहरी पीएचसी में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ओपीडी कक्ष से लेकर पर्ची काउंटर, दवा वितरण केंद्र समेत ड्रेसिंग रूम में करीब एक फीट तक पानी जमा हो गया है. ऐसे में इलाज के लिए दूर दराज से पहुंच रहे मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: बगहा एसपी कार्यालय बना तालाब, स्कूल भी झील में तब्दील, मुसलाधार बारिश से हाल बेहाल, देखें VIDEO

बगहा पीएचसी में घुसा पानी : बता दें कि बगहा के अर्बन PHC अस्पताल परिसर में बारिश का पानी आ जाने से ओपीडी कक्ष को दूसरे रूम में शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को ओपीडी व्यवस्था देखने में काफी कठिनाइयां हो रही है. हालांकि जमजमाव से निजात पाने के लिए पीएचसी प्रभारी राजेश सिंह नीरज द्वारा पम्पिंग सेट मशीन लगाकर जल निकासी कराया जा रहा है.

नगर पालिका परिषद क्षेत्र की नालियां जाम: इसको लेकर पीएचसी बगहा 2 के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने बताया कि सोमवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं, नगर पालिका परिषद क्षेत्र की नालियां जाम हैं. जिस वजह से शहरी पीएचसी में जमजमाव हो गया है.

''शहरी पीएचसी के पास बरसाती पानी की निकासी को लेकर कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है. जिस कारण प्रत्येक वर्ष जब भी तेज बारिश होती है तो शहरी पीएचसी में जमजमाव हो जाता है. ऐसे में मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हो जाती है.''- डॉ अरशद कमाल, चिकित्सा पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.