पश्चिम चंपारण: गौनाहा प्रखंड के पहाड़ी नदियों पंडई, हरबोडा, गंगुली कठहा में 72 घंटे से रुक-रुक हो रही बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. गांगुली नदी में पानी बढ़ने से मटियरिया पंचायत के शेरपुर गांव के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. गांव में पानी घुसने से आधा दर्जन घर जमीदोज हो गए हैं.
किसानों को भारी नुकसान
नदी के कटाव से धान और गन्ने के फसल पानी में बह गए हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बता दें मंगलवार की अहले सुबह गंगुली नदी में आई बाढ़ से उमेश चौधरी, नरवर यादव, सुभाष यादव और डोमाई ठाकुर के एक-एक एकड़ जमीन में लगे धान के फसल बह गये.
घरों में घुसा पानी
नंन्दलाल यादव के डेढ़ एकड़ जमीन में लगे धान की फसल को रेत ने रौंद दिया है. वहीं सत्यनारायण यादव, टाईचुन महतो, अजय यादव, गोवारी यादव, साधु महतो के गन्ना की फसल नदी के गर्भ में समा गये हैं.
नदी का जलस्तर बढ़ने से उल्फत मियां, सल्लू मियां, साबिर मियां, सत्यनारायण यादव, हरिनारायण यादव, रघुवर यादव, हदीस मियां सहित दर्जनों व्यक्तियों के घरों में पानी घुस गया है.
गांव पर भी संकट
ग्रामीणों ने बताया कि दिन-प्रतिदिन नदी का कटाव शेरपुर गांव की तरफ बढ़ता ही जा रहा है. ससमय नदी के किनारे कटाव रोधी कार्य नहीं किया गया. तो, गांव पर भी संकट आ सकता है. इस मामले में सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कटाव की सूचना मिली है. कर्मियों को स्थल पर भेजकर जांच कराया जा रहा है. पीड़ित व्यक्ति को सरकारी मदद दिया जाएगा.