ETV Bharat / state

बेतिया: रुक-रुककर हो रही बारिश से बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, ग्रामीणों में कटाव का डर

मझौलिया प्रखंड का रमपुरवा महनवा पंचायत 2016 की बाढ़ में पूरी तरह तबाह हो गया था. ग्रामीणों का कहना है कि रात भर हम सीने पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं, सो नहीं पाते. डर लगता है कि नदी का जलस्तर कब बढ़ जाए और कटाव होने लगे.

majhaulia block
majhaulia block
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 2:09 PM IST

बेतिया: जिले में नदियों के कटाव और बढ़ते जलस्तर से डर का माहौल है. मझौलिया प्रखंड के रमपुरवा महनवा पंचायत में बूढ़ी गंडक के किनारे बसे बढ़ईया टोला गांव के ग्रामीण भी दहशत में है.

majhaulia block
दहशत में ग्रामीण

2016 की बाढ़ में हुआ तबाह
मझौलिया प्रखंड का रमपुरवा महनवा पंचायत 2016 की बाढ़ में पूरी तरह तबाह हो गया था. ग्रामीणों का कहना है कि रात भर हम सीने पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं, सो नहीं पाते. डर लगता है कि नदी का जलस्तर कब बढ़ जाए और कटाव होने लगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

माननीयों को नहीं ध्यान
ग्रामीणों का कहना है कि हम हमेशा तैयार ही रहते हैं, जिससे कटाव होने पर ऊंची जगहों पर जा सके. इस कटाव से बचाव के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जलस्तर बढ़ने से कटाव हो रहा है. इस कटाव से नदी लगभग 500 घरों को लील लेगी. इस क्षेत्र पर विधायक और सांसद का कोई भी ध्यान नहीं रहता है.

majhaulia block
ग्रामीणों में कटाव का डर

डरे-सहमे हैं ग्रामीण
मझौलिया प्रखंड का रमपुरवा महनवा पंचायत चनपटिया विधानसभा के तहत आता है. जिले में लगातार रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में नदियां कटाव कर रही है और नदी किनारे बसे जो गांव है वहां के ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं.

बेतिया: जिले में नदियों के कटाव और बढ़ते जलस्तर से डर का माहौल है. मझौलिया प्रखंड के रमपुरवा महनवा पंचायत में बूढ़ी गंडक के किनारे बसे बढ़ईया टोला गांव के ग्रामीण भी दहशत में है.

majhaulia block
दहशत में ग्रामीण

2016 की बाढ़ में हुआ तबाह
मझौलिया प्रखंड का रमपुरवा महनवा पंचायत 2016 की बाढ़ में पूरी तरह तबाह हो गया था. ग्रामीणों का कहना है कि रात भर हम सीने पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं, सो नहीं पाते. डर लगता है कि नदी का जलस्तर कब बढ़ जाए और कटाव होने लगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

माननीयों को नहीं ध्यान
ग्रामीणों का कहना है कि हम हमेशा तैयार ही रहते हैं, जिससे कटाव होने पर ऊंची जगहों पर जा सके. इस कटाव से बचाव के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जलस्तर बढ़ने से कटाव हो रहा है. इस कटाव से नदी लगभग 500 घरों को लील लेगी. इस क्षेत्र पर विधायक और सांसद का कोई भी ध्यान नहीं रहता है.

majhaulia block
ग्रामीणों में कटाव का डर

डरे-सहमे हैं ग्रामीण
मझौलिया प्रखंड का रमपुरवा महनवा पंचायत चनपटिया विधानसभा के तहत आता है. जिले में लगातार रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में नदियां कटाव कर रही है और नदी किनारे बसे जो गांव है वहां के ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.