बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां 'समाज के तथाकथित ठेकेदार' को ना पुलिस का डर है, ना कानून का खौफ है. नरकटियागंज के शिकारपुरथाना अंतर्गत लोग चोरों को पकड़ तालिबानी अंदाज में सजा दे रहे हैं. नया मामला बिनवलिया मंझरिया का है. जहां मोबाईल चोर को कुछ युवक तालिबानी अंदाज में सजा दे रहे हैं. चोर को चप्पल पर थूक चटवा रहे हैं. फिर जमकर डंडों से पिटाई कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें-Muzaffarpur Crime: पंचायत का तालिबानी फरमान, बकरी चोरी के आरोपी का सिर मुंडवाकर घुमाया
चोर के साथ बर्बरता: घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र की है. लोगों ने जिस चोर को पकड़ा है वह शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के तरहरवा गांव का बताया जा रहा है. चोर को युवक पहले ठंडा और सिगरेट पिलाते है. फिर उसको सुनसान जगह पर ले जाते हैं और चप्पल पर थूक रखकर चोर से चटवाया जा रहा है. उसकी जमकर पिटाई की जाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पहले भी चोरों को दी तालिबानी सजा: बता दें कि दो दिन पहले भी नरकटियागंज में दो चोरों को बाइक चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तालिबानी सजा थी. फिर आज ऐसी तस्वीर सामने आई है. क्षेत्र में पुलिस चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है. जिससे लोग आक्रोशित हो गए है. कानून को हाथ में ले खुद तालिबानी सजा दें रहें है. बेतिया पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठ कानून की धज्जियां उड़ा रही है. बेतिया पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खडें हो रहें है कि आखिर पुलिस कर क्या रही है. यह वीडियो काफी तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
Note- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.