ETV Bharat / state

बेतिया: सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया में जमकर हुई मारपीट, जान बचाकर भागीं परिवेक्षिका - latest news

आरोप है कि सेविका की बहाली प्रक्रिया के लिए आए आवदेनों में तीसरे नंबर पर आई आवेदिका के परिजनों ने ये मारपीट शुरू की. इस मारपीट में लाठी-डंडे तक निकल आए.

violence-for-the-anganwadi-worker-assistant-selection-process
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 12:07 AM IST

बेतिया: जिले में सेविका- सहायिका की चयन प्रक्रिया के जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट के दौरान जमकर लात-घूसों की बरसात की गई. वहीं, मची भगदड़ में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

मामला नरकटियागंज के परोराहा पंचायत के वार्ड नंबर एक का है. यहां से जो तस्वीरें सामने आयी हैं, उससे लगता है कि ये किसी अखाड़े या किसी जमीन को लेकर लड़ाई की जा रही है. लेकिन सच तो ये है कि ये लड़ाई सेविका, सहायिका के चयन के लिए बुलाये गये आम लोगों के बीच चल रही है.

मारपीट करते ग्रामीण

चयन प्रक्रिया को लेकर हुई लड़ाई...
आरोप है कि सेविका की बहाली प्रक्रिया के लिए आए आवदेनों में तीसरे नंबर पर आई आवेदिका के परिजनों ने ये मारपीट शुरू की. इस मारपीट में लाठी-डंडे तक निकल आए. वहीं, हो रही मारपीट को देखते ही परिवेक्षिका गार्गी गुंजन जान बचाकर भागना पड़ा. परिवेक्षिका से सारे दस्तावेज ग्रामीणों ने छीन लिए.

प्रवेक्षिका
परिवेक्षिका

जान बचाकर भागीं प्रवेक्षिका
इस बाबत परिवेक्षिका गार्गी गुंजन का कहना है कि प्रक्रिया अंतिम चरण में थी. तभी तीन नंबर के आवेदिका के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे. चयन प्रक्रिया के जितने भी दस्तावेज मेरे पास थे, उसे हंगामा करने वालों ने छीन लिया.

चयनित उम्मीदवार के छीन लिए गए दस्तावेज
वहीं, चयनित उम्मीदवार श्रेया कुमारी का कहना है कि मेरा चयन होने पर तीन नंबर के आवेदिका के परिजनों ने जमकर मारपीट की है. श्रेया का कहना है कि उनके सारे सर्टिफिकेट छीन लिए गए हैं. उनके नंबर ज्यादा थे इसलिए मेरा चयन किया गया.

चयनित आवेदिका
चयनित आवेदिका
  • चयनित उम्मीदवार ने बताया कि पूरी मारपीट के दौरान घूस देने की बात की जा रही है, जबकि ऐसा नहीं हुआ है.
  • वहीं, परिवेक्षिका ने बताया कि बहाली प्रक्रिया नियमावली के अनुसार की गई है.
  • पूरे मामले के बारे में जिला प्रशासन को सूचित किया जा चुका है.

बेतिया: जिले में सेविका- सहायिका की चयन प्रक्रिया के जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट के दौरान जमकर लात-घूसों की बरसात की गई. वहीं, मची भगदड़ में लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

मामला नरकटियागंज के परोराहा पंचायत के वार्ड नंबर एक का है. यहां से जो तस्वीरें सामने आयी हैं, उससे लगता है कि ये किसी अखाड़े या किसी जमीन को लेकर लड़ाई की जा रही है. लेकिन सच तो ये है कि ये लड़ाई सेविका, सहायिका के चयन के लिए बुलाये गये आम लोगों के बीच चल रही है.

मारपीट करते ग्रामीण

चयन प्रक्रिया को लेकर हुई लड़ाई...
आरोप है कि सेविका की बहाली प्रक्रिया के लिए आए आवदेनों में तीसरे नंबर पर आई आवेदिका के परिजनों ने ये मारपीट शुरू की. इस मारपीट में लाठी-डंडे तक निकल आए. वहीं, हो रही मारपीट को देखते ही परिवेक्षिका गार्गी गुंजन जान बचाकर भागना पड़ा. परिवेक्षिका से सारे दस्तावेज ग्रामीणों ने छीन लिए.

प्रवेक्षिका
परिवेक्षिका

जान बचाकर भागीं प्रवेक्षिका
इस बाबत परिवेक्षिका गार्गी गुंजन का कहना है कि प्रक्रिया अंतिम चरण में थी. तभी तीन नंबर के आवेदिका के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे. चयन प्रक्रिया के जितने भी दस्तावेज मेरे पास थे, उसे हंगामा करने वालों ने छीन लिया.

चयनित उम्मीदवार के छीन लिए गए दस्तावेज
वहीं, चयनित उम्मीदवार श्रेया कुमारी का कहना है कि मेरा चयन होने पर तीन नंबर के आवेदिका के परिजनों ने जमकर मारपीट की है. श्रेया का कहना है कि उनके सारे सर्टिफिकेट छीन लिए गए हैं. उनके नंबर ज्यादा थे इसलिए मेरा चयन किया गया.

चयनित आवेदिका
चयनित आवेदिका
  • चयनित उम्मीदवार ने बताया कि पूरी मारपीट के दौरान घूस देने की बात की जा रही है, जबकि ऐसा नहीं हुआ है.
  • वहीं, परिवेक्षिका ने बताया कि बहाली प्रक्रिया नियमावली के अनुसार की गई है.
  • पूरे मामले के बारे में जिला प्रशासन को सूचित किया जा चुका है.
Intro:बेतिया: सेविका- सहायिका के चयन प्रक्रिया के जमकर मारपीट, जमकर चले लात घूसे, जान बचाकर भागी।

Body:एंकर----- नरकटियागंज के परोराहा पंचायत के वार्ड नंबर एक की यह तस्वीर है, यह तस्वीर किसी अखाड़े या किसी जमीनी लड़ाई की नही है, यह तस्वीर सेविका, सहायिका के चयन के लिए बुलाये गये आम सभा की है, जहां चयन प्रक्रिया के बदले जमकर मारपीट हो गई, लात घूसे चलने गये, सभी एक दूसरे को मारने मिटने में लगे हुए है, लाठी डंडे भी निकाल लिए गये है। प्रवेक्षिका गर्गी गुंजन जान बचाकर भागी और प्रवेक्षिका से सारे दस्तावेज ग्रामीणों ने छीन लिए, प्रवेक्षिका गर्गी गुंजन का कहना है कि प्रक्रिया अंतिम चरण में थी तभी तीन नंबर के आवेदिका के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे, चयन प्रक्रिया के जितने भी दस्तावेज मेरे पास थे उसे हंगामा करने वालों ने छीन लिया।Conclusion:----- वहीं चयनित उम्मीदवार श्रेया कुमारी का कहना है कि मेरा चयन होने पर तीन नंबर के आवेदिका के परिजनों ने जमकर मारपीट की है और में स्टिफिकेट भी छीन लिया है, मेरा नंबर ज्यादा था इसलिए मेरा चयन हुआ है।

बाइट- गर्गी गुंजन, प्रवेक्षिका
बाइट-श्रेया कुमारी, चयनित उम्मीदवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.