पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज प्रखंड के परोराहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को रात्री प्रहरी के चयन के लिए विद्यालय शिक्षा समितीयों के द्वारा वोटिंग कराई गई, लेकिन इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां
दरअसल, जिले के नरकटीयागंज प्रखंड के परोराहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आज रात्रि प्रहरी का चयन किया गया है. इस दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. वहीं, जब ये सब कैमरे में रिकॉर्ड किया जाने लगा तो प्रधानाध्यापक द्वारा लोगों को फटकार लगाकर बाहर का रास्ता दिखाया गया.
वोटिंग कराकर किया गया रात्री प्रहरी का चयन
इस दौरान प्रहरी की बहाली आम सभा द्वारा न होने के कारण विद्यालय शिक्षा समितियों ने वोटिंग कराकर बीरेंद्र पासवान को रात्री प्रहरी के रूप में चयन किया है. बता दें कि 13 सदस्यों के मतदान में 9 मत वीरेंद्र के पक्ष में मिलने से रात्री प्रहरी के तौर पर नियुक्त किया गया है. प्रधानाध्यापक अफरोज आलम ने बताया कि आमसभा भंग हो जाने से विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा लिए निर्णय में मतदान प्रक्रिया के द्वारा रात्री प्रहरी की बहाली की गई जो है, जो बिल्कुल निष्पक्ष है.