बगहा: प्रखंड एक के चंद्रपुर रतवल पंचायत के वार्ड 8, 9, 10 और 11 के लोगों ने राशन के लिए विरोध-प्रदर्शन किया. आंंदोलन कर रहे ग्रमीणों का आरोप है कि डीलर तीन महीने से राशन देने में मनमानी कर रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने अनुमंडल अधिकारी से की है. प्रदर्शन कर रहे लोगो ने एसडीएम से राशन दिलवाने की गुहार लगाई.
'डीलर कर रहा मनमानी'
इस मामले पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हमलोगों के पास कोई काम नहीं है. हमलोग पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके हैं. ऊपर से डीलर 3 माहिने से राशन देने में आनाकानी कर रहा है. हमलोगों को दो वक्त का भोजन भी मिलने में परेशानी हो रही है. कई बार स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई. लेकिन आश्वाशन के सिवा कुछ नहीं मिला.
एसडीएम से मिलने के लिए अड़े ग्रामीण
लोगों ने स्थानीय बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत पर जब यहां बगहा एक प्रखण्ड के बीडीओ शशिभूषण सुमन पहुंचे. तो वे लोगों की परेशानी सुने बगैर ही वापस चले गए. ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज से गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले के समाधान के लिए वे खुद आए और समस्या का निदान करें. जिससे लोगों को समय पर राशन मिल जाए.