पश्चिमी चम्पारण:चनपटिया प्रखण्ड अंतर्गत बनकट पुरैना पंचायत के वार्ड संख्या 12 के दर्जनों ग्रामीणों ने बर्बाद हो रहे नल-जल के पानी को दिखाते हुए संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर गांव के अकलिमा, लैला खातुन, रौशन जहां, हसबुन नेशा, मकसूद आलम, हासिम मियां, खुशबू खातुन, रबुजन खातुन, मंजु देवी आदि लोग मौजूद थे.
कई जगहों पर फट गई है पाइप
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हमारे वार्ड संख्या-12 में पेय जलापूर्ति की पाइप जगह-जगह फट चुकी है. जिससे सड़कों पर पानी बहने से सड़कों में गड्ढे भी होने लगे हैं. पानी से भरे ये गड्ढे विशेष कर साइकिल चालक और बाइक सवारों के हादसों का कारण भी बन रहे हैं.
ग्रामीणों की मांग
वहां के ग्रामीणों ने पंचायत से टूटी पाइप लाइन को सुधारकर पानी को व्यर्थ बहने से रोकने की मांग भी की. लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है. जानकारी के अनुसार जलापूर्ति के लिए बिछाए गए पाइप और अन्य समस्या के समाधान का जिम्मा कार्य करने वाले एजेंसी के जिम्मा होता है. जिसकी अवधि पांच वर्ष की होती है. वैसे शर्त के अनुसार इस योजना के एजेंसी के पास रखरखाव का समय अभी शेष है.
एजेंसी की लापरवाही से ग्रामीण परेशान
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित हर घर नल-जल योजना में हुए भ्रष्टाचार ने जलापूर्ति पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं नल खराब है तो कहीं पानी सड़क पर बहता रहता है. इतना ही नहीं क्षेत्र में लगाए जा रहे इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रति पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये और कार्य एजेंसी की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं.