बेतिया: जिले के मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत के ग्रामीणों ने जन वितरण दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि दिसंबर महीने से अभी तक उन्हें डीलर के माध्यम से राशन नहीं दिया गया है. जबकि जनवरी महीने का भी राशन गोदाम से डीलर ने उठा लिया है. इसके बावजूद उन्हें राशन नहीं मिला. जिसे लेकर ग्रामीण डीलर के दरवाजे पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
राशन का नहीं किया गया वितरण
परसा पंचायत के वार्ड सदस्य जयंकांत ने बताया कि डीलर के माध्यम से ससमय राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. जबकि गोदाम से उठाव जनवरी माह तक हो गया है. इस संदर्भ में एमो से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त डीलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मानव श्रृंखला: एक CLICK में जानिए पूरा रूट चार्ट और मुद्दे
2-4 दिनों में किया जाएगा राशन का वितरण
इस संदर्भ में परसा पंचायत के डीलर रविंद्र राम से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब था. जिससे राशन वितरण नहीं कर पाए हैं. दो-चार दिनों के अंदर लाभुकों के बीच बचा राशन वितरण कर देंगे.