पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के दो गांवों में 7 दिनों से बिजली नहीं होने से लोगों ने आज बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द से जल्द वार्ड नंबर 7 और 8 बिजली सप्लाई किया जाए. वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग की मनमानी और बड़ी लापरवाही को गीनाते हुए कई आरोप लगाए.
7 दिनों से नहीं हैं बिजली
बता दें कि बिजली विभाग की मनमानी और बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला योगापट्टी प्रखंड के जरलपुर पंचायत की है. जहां बिजली विभाग ने वार्ड नंबर 7 और 8 के ग्रामीणों का बिजली काट दिया है. पिछले सात दिन से इन दो गांवों में बिजली नहीं है. गांव में बिजली नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने जल्द से जल्द बिजली सप्लाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगया है कि विभाग के जेई ने पहले बिल भुगतान की बात की थी. सात दिन पहले सभी ग्रामीणों ने बिजली बिल भी जमा कर दिया है. उसके बावजूद जेई और एसडीएम गांव को बिजली सप्लाई नहीं दे रहें है. दोनों अधिकारी रोज बिजली चालू कराने की बात कर रहें है. लेकिन आज सात दिन से गांव में बिजली की सप्लाई बाधित है.
बिजली की आपूर्ति करने की मांग
बिजली नहीं आने से ग्रामीण प्रदर्शन कर रहें है. विभागीय अधिकारियों को फोन पर शिकायत कर रहे है. इसके बावजूद भी गांव में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. योगापट्टी प्रखंड में बिजली विभाग की मनमानी और लापरवाही से दो गांव पिछले सात दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है. वहीं ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द दोनों गांव में बिजली की आपूर्ति की जाए.