पश्चिमी चंपारण(वाल्मीकिनगर): जिले के धनहा थाना क्षेत्र के सहज टोला गांव में चार महीना पहले हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पीड़ित परिवार वालों ने यूपी के कुशीनगर से पकड़ लिया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं, पुलिस के खिलाफ में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों ने बताया कि 21 मार्च को सहज टोला गांव निवासी पप्पू उर्फ हरिकेश चौहान को गांव के ही धंर्मेन्द्र कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, किशोर कुशवाहा सहित आधा दर्जन लोगों ने बेरहमी पीटकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर थानाा में मामला भी दर्ज है. कुछ आरोपी गिरफ्तार हुए, लेकिन अधिकांश आरोपी खुलेआम घूम रहे थे. मृतक के परिजन आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले नहीं करना चाहते थे. उन लोगों का कहना था कि पुलिस हत्यारों से मिलकर मुख्य आरोपी का नाम केस से हटा दिया है. इसको लेकर ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त था. लोग एसपी को ही आरोपी सौंपने की बात कह रहे थे.
आरोपी पुलिस के हवाले
हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के हवाले करने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस के अधिकारी काफी देर तक ग्रामीणों को समझाया. इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौहान के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने 4 घंटे बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर किया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की सूचना एसपी को दे दी गई है.