ETV Bharat / state

Bettiah News: ध्वस्त पुलिया पर मरम्मती किए बगैर सड़क निर्माण, ग्रामीणों में नाराजगी.. घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप - कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार सिंह

बिहार के बेतिया में बाढ़ में ध्वस्त पुलिया के मरम्मती के बगैर सड़क का निर्माण होने से ग्रामीण नाराज हैं. इन ग्रामीणों की सरकार और प्रशासन से मांग है कि पहले पुलिया की मरम्मती हो. इसके बाद ही सड़क बनाया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसके लिए सूचना दी गई, लेकिन विभाग के सुस्त रवैये के कारण आज तक सारा काम अटका पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 11:35 AM IST

बेतिया में ध्वस्त पुल पर सड़क निर्माण

बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क निर्माण (Collapsed Culvert in Bettiah) में अजब कारनामा देखने को मिला है. नरकटियागंज प्रखंड के हसनापुर और फुलवरिया गांव में रोहुआ नदी के ध्वस्त पुलिया पर संवेदकों के द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है. इस तरह के कारनामें को देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, गैस पाइपलाइन कार्य को रोका

बड़ा हादसा होने की आशंका: बताया जाता है कि बाढ़ में ध्वस्त हुए पुलिया के उपर ठेकेदार सड़क निर्माण करवाने में जुटा है. जिससे किसी भी हादसा हो सकता है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि जेई और संवेदक को कई बार इसकी सूचना दी गई. इसके बावजूद कोई भी अधिकारी हमलोगों के बात को सुनने को तैयार नहीं है. जिससे लोगों में खासा आक्रोश है और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है.

टूटे हुए पुलिया पर सड़क निर्माण से ग्रामीण परेशान: नरकटियागंज प्रखंड के रोहुआ नदी पर ध्वस्त पुलिया के ऊपर बनाए जा रहे सड़क के निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरतने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में अवधेश साह, लालबाबू बैठा के साथ ही कई ग्रामीण भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया कि रोहूआ नदी में हर साल बरसात में भारी तबाही होती है. इसी कारण आज नदी पर इस काम के लिए अनियमितता बरतने के आरोप में लोगों ने हंगामा किया है.

पुलिया मरम्मत कराने की मांग: ध्वस्त पुलिया को बिना मरम्मती कराए हीं उस पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में राहगीरों और ग्रामीणों के जान-माल के साथ खिलवाड़ हो रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ध्वस्त पुलिया की स्थिति काफी दयनीय है. वो कभी भी गिर सकता है. इस बात की सूचना जेई व संवेदक को कई बार दी गई. ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माण कार्य के जांच की मांग की है.

कई गांव के लोगों को परेशानी: बता दें कि इस पुल से फुलवरिया, जमुनिया, पचमवा, चंपापुर, नन्हकार, रखही और गोखुला गांव का यह एकमात्र रास्ता है. इसी रास्ते से ग्रामीण आते जाते हैं. इस ध्वस्त पुलिया पर सड़क बनने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने सड़क बनाने से पहले ध्वस्त पुलिया की मरम्मती कराने के बाद सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है.

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश: ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 'मामले की जांच के लिए कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को भेजा जा रहा है. उन्हें आवश्यक निर्देश है कि एक साथ ही सभी इस तरह के मामले में सहयोग करें'. वहीं नरकटियागंज एसडीएम धनजंय कुमार ने बताया कि ध्वस्त पुलिया पर सड़क का निर्माण उचित नहीं है. इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

बेतिया में ध्वस्त पुल पर सड़क निर्माण

बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क निर्माण (Collapsed Culvert in Bettiah) में अजब कारनामा देखने को मिला है. नरकटियागंज प्रखंड के हसनापुर और फुलवरिया गांव में रोहुआ नदी के ध्वस्त पुलिया पर संवेदकों के द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है. इस तरह के कारनामें को देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, गैस पाइपलाइन कार्य को रोका

बड़ा हादसा होने की आशंका: बताया जाता है कि बाढ़ में ध्वस्त हुए पुलिया के उपर ठेकेदार सड़क निर्माण करवाने में जुटा है. जिससे किसी भी हादसा हो सकता है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि जेई और संवेदक को कई बार इसकी सूचना दी गई. इसके बावजूद कोई भी अधिकारी हमलोगों के बात को सुनने को तैयार नहीं है. जिससे लोगों में खासा आक्रोश है और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है.

टूटे हुए पुलिया पर सड़क निर्माण से ग्रामीण परेशान: नरकटियागंज प्रखंड के रोहुआ नदी पर ध्वस्त पुलिया के ऊपर बनाए जा रहे सड़क के निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरतने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में अवधेश साह, लालबाबू बैठा के साथ ही कई ग्रामीण भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया कि रोहूआ नदी में हर साल बरसात में भारी तबाही होती है. इसी कारण आज नदी पर इस काम के लिए अनियमितता बरतने के आरोप में लोगों ने हंगामा किया है.

पुलिया मरम्मत कराने की मांग: ध्वस्त पुलिया को बिना मरम्मती कराए हीं उस पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में राहगीरों और ग्रामीणों के जान-माल के साथ खिलवाड़ हो रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ध्वस्त पुलिया की स्थिति काफी दयनीय है. वो कभी भी गिर सकता है. इस बात की सूचना जेई व संवेदक को कई बार दी गई. ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माण कार्य के जांच की मांग की है.

कई गांव के लोगों को परेशानी: बता दें कि इस पुल से फुलवरिया, जमुनिया, पचमवा, चंपापुर, नन्हकार, रखही और गोखुला गांव का यह एकमात्र रास्ता है. इसी रास्ते से ग्रामीण आते जाते हैं. इस ध्वस्त पुलिया पर सड़क बनने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने सड़क बनाने से पहले ध्वस्त पुलिया की मरम्मती कराने के बाद सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है.

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश: ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 'मामले की जांच के लिए कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को भेजा जा रहा है. उन्हें आवश्यक निर्देश है कि एक साथ ही सभी इस तरह के मामले में सहयोग करें'. वहीं नरकटियागंज एसडीएम धनजंय कुमार ने बताया कि ध्वस्त पुलिया पर सड़क का निर्माण उचित नहीं है. इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.