बेतियाः बिहार के बेतिया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Video of youths with weapons goes viral in Bettiah) हो रहा है. इसमें दो युवक रील्स बनाते दिख रहे हैं और उनके पास एक पिस्टल भी है. हथियार के साथ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बेतिया शहर का बताया जा रहा है, क्योंकि शहर के बीचोबीच स्थित सागर पोखरा मंदिर परिसर के पास युवकों ने रील्स बनाया है.
ये भी पढ़ेंः 'मेरा अपहरण नहीं हुआ है.. मैं खुद लड़के को लेकर भागी हूं' बिहार के बेतिया का वीडियो वायरल
बेतिया के सागर पोखरा के पास बनाया गया है वीडियोः वायरल वीडियो शहर के बीचों बीच स्थित सागर पोखरा मंदिर परिसर का है. यहां सागर पोखरा के पास बैठकर दो युवक पिस्टल लेकर रील्स बना रहें है. रील्स में युवक पुलिस और अपराधी के रोल में है और डायलाॅग डिलवरी भी कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों युवक द्वारा बनाए गए वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों की पहचान साहिल और शैलेश के रूप में की गई है.
बेतिया का ही रहने वाला है दोनों युवकः साहिल बेतिया शहर के नौरंगा का रहने वाला है. वहीं शैलेश चनपटिया थाना क्षेत्र के जमुनिया टोला वार्ड नंबर 5 का रहने वाला बताया जा रहा है. इस बाबत बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है कि वीडियो कब का है और दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं. जिसके बाद इनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है कि वीडियो कब का है और दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं. जिसके बाद इनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी" - उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी