पश्चिम चंपारण: बेतिया के हजारी पशु मेला ग्राउंड में शराब के नशे में झाड़ी में गिरे बेसुध हवलदार को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच और पूछताछ के बाद हवलदार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, बेसुध अवस्था में झाड़ी में पड़े हवलदार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
नशे के हाल में बेसुध अवस्था में झाड़ी में पड़े हवलदार की पहचान न्यायालय परिसर में तैनात कृष्ण कुमार सिंह के रूप में हुई है. जो पुलिस लाइन में रहता था. जानकारी के अनुसार रविवार की रात हवलदार कृष्ण कुमार सिंह शराब के नशे में झाड़ी में गिरा हुआ था. उसी अवस्था में हवलदार का वीडियो किसी स्थानीय ने वायरल कर दी.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी हवलदार
मौके की सूचना मिलते ही एसपी निताशा गुड़िया ने मुफस्सिल पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है. इसके बाद पुलिस हवलदार को कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नशे में धुत हवलदार की न्यायालय परिसर में तैनाती थी. वहीं, मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.