बेतिया: बिहार (Bihar) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) के सेमरी पंचायत (Semri Panchayat) में मतदान के दौरान हंगामे की खबर है. सेमरी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिछोपाल बूथ संख्या 305 पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का शीशा भी तोड़ा दिया गया.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में वोटिंग की धीमी रफ्तार.. इंटरनेट भी स्लो.. लेकिन लाइन में डटी रही महिला मतदाता
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. वहीं ग्रामीणों की मानें तो बूथ पर धीमा मतदान कराने को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि धीमा मतदान को लेकर एक मुखिया प्रत्याशी के कार्यकर्ता सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ उलझ गये. जिसके बाद देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया और ग्रामीणों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का शीशा तोड़ा दिया.
हंगामा बढ़ता देख सेक्टर मजिस्ट्रेट गाड़ी लेकर साठी थाना पहुंचे. जिसके बाद वहां से भारी संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी बूथ संख्या 305 हिछोपाल पर पहुंचे. जहां पुलिस को देखते ही ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. मौके पर उप विकास आयुक्त, एसडीएम, एसडीपीओ, एएसपी अभियान समेत कई थानों की पुलिस पहुंची.
पदाधिकारियों ने बूथ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. वहां मौजूद पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी दिखे तो उसे सख्ती से निपटे. जिसके बाद अभी बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. जानकारी के मुताबिक नरकटियागंज प्रखंड में 27 पंचायतों में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज के हुस्सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा