बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की सभा 2ज्ञ फरवरी को होने वाली है. इसके ठीक एक दिन पूर्व केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सेना का अपमान करने वाले बिहार कैबिनेट मिनिस्टर को बर्खास्त करने की मांग की. साथ हीं महागठबंधन की रैली को तुष्टिकरण और जोड़ने-तोड़ने वाली रैली करार दिया.
ये भी पढे़ं- RJD Minister Controversial statement: 'जब चुनाव आता है तो आर्मी पर हमला होता है.. इस बार किसी देश पर होगा'
महागठबंधन की रैली पर उठाए सवाल : केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन की सीमांचल में होने वाली रैली को तुष्टिकरण की रैली बताया. उन्होंने कहा कि उनकी रैली और गृहमंत्री अमित शाह की सभा को एक साथ आंकलन करना उचित नहीं है. क्योंकि महागठबंधन की रैली जोड़ने और तोड़ने वाली तुष्टिकरण की रैली है जबकि बीजेपी की सभा सबका साथ, सबका विकास के मुद्दे से जुड़ा है.
नित्यानंद राय ने सुरेंद्र यादव का मांगा इस्तीफा : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा सेना के शौर्य को लेकर अपमानित बयान देने वाला मंत्री बताते हुए इसे ओछी मानसिकता करार दिया है. साथ हीं सीएम और डिप्टी सीएम से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना के जवानों पर बयान दिया यह उनकी ओछी मानसिकता का नतीजा है.
नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर कसा तंज : बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा कि- "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तत्काल सुरेंद्र यादव को बर्खास्त करना चाहिए. देश को अपमानित करने वाले बिहार सरकार के मंत्री का अमर्यादित बयान घोर निंदनीय है. सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी सुरेंद्र यादव के अमर्यादित स्टटेमेंट का पक्षधर माना जाएगा."
बिहार सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप : नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर मनमानी और धनउगाही का आरोप लगाते हुए 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज व सौगात को लेकर लापरवाही व अनदेखी कर रही है. उन्होंने बिहार में विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगाए जाने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार को जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए 72 % केंद्र सरकार का सहयोग मिलता है. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लेकिन इस बात का जिक्र इसलिए नहीं करते की इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यश बढ़ेगा.
मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी : बगहा के तिरुपति चीनी मिल गेस्ट हाउस में नित्यानंद रॉय ने TSL के एमडी दीपक यादव के साथ प्रेसवार्ता कर लौरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की होने वाली रैली को ऐतिहासिक सफलता का दावा किया है. केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरा से बिहार में संगठन की मजबूती का दावा किया. उन्होंने बगहा में कहा कि बीजेपी सबका साथ-सबका विकास के मुद्दे पर काम करती है.
सुरेंद्र यादव ने दिया था विवादित बयान : नित्यानंद राय ने बताया की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 25 फरवरी को लौरिया में जनसभा के बाद कोर कमेटी की बैठक करेंगे. जहां वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से मिशन 2024 का आगाज होगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार की हैट्रिक के लिए जनता ने मन बना लिया है. गौरतलब है कि कल यानी 23 फरवरी को बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने कटिहार में अग्निवीर जवानों के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था.