बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Road Accident in Bettiah) में कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग (Three People Injured in Road Accident) घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की समय सीमा बढ़ी, 1 जुलाई से लगेगा प्रतिबंध
दरअसल, कार पर सवार चार युवक लोहियारिया महुअवा से बेतिया जा रहे थे तभी कार और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना बेतिया- मैनाटांड़ मुख्य मार्ग शेखधुरवा आईटीआई के पास की है. सड़क हादसे में कार पर सवार दोनों युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान लोहियारिया पंचायत के सरपंच वीरेंद्र शर्मा का पोता कृतिक कुमार के रूप में की गई है. मृतक एक युवक धूमनगर का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bank Strike: निजीकरण के विरोध में पटना में सड़कों पर उतरे बैंककर्मी
कोहरे के कारण कार ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर भी घायल बताया जा रहा है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- मामा-मामी ने राजश्री को दी मुंह दिखाई.. तेज-तेजस्वी को देख आप भी कहेंगे- मान गए भाई
ये भी पढ़ें- PK के बयान से गदगद JDU, पार्टी बोली- प्रस्ताव आता है तो शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.