ETV Bharat / state

जमीन विवाद में झड़प हुई तो दबंगों ने की फायरिंग, बंदूक लहराकर फैलाया खौफ - west champaran news

पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव में धान का पुआल रखने को लेकर प्रदीप सिंह और मुन्ना राय के बीच विवाद हुआ. दोनों के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा था. मुन्ना राय बंदूक लेकर आ गया और दो राउंड फायरिंग की. गांव के लोगों ने उससे बंदूक छीना.

clash in land dispute
जमीन विवाद में झड़प
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:39 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद दबंगों ने बंदूक लहराकर खौफ फैलाया और दो राउंड फायरिंग की.

ग्रामीणों ने छीनी बंदूक
सीतापुर गांव के प्रदीप सिंह और मुन्ना राय के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. गुरुवार को पुआल (धान का डंठल) रखने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए. झगड़े के बीच मुन्ना बंदूक लेकर आ गया और फायरिंग कर दी. गांव के लोगों ने उससे बंदूक छीना.

Gun
जमीन विवाद में फायरिंग के बाद बंदूक छीनते लोग.

प्रदीप सिंह ने लौरिया थाना में मुन्ना राय और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. प्रदीप ने कहा "मुन्ना मुझे जान से मारने की नियत से ही बंदूक लेकर आया था. उसने दो राउंड गोली भी चलाई. गांव के लोगों ने उससे बंदूक छीन लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था."

देखें रिपोर्ट

"हमारे जमीन पर वे लोग पुआल रख रहे थे. मैंने मना किया तो गाली-गलौज की. इसके बाद डब्ल्यू राय ने मुन्ना राय से कहा कि घर से बंदूक लेकर आओ. इसे जान से मार देंगे. इसके बाद मुन्ना राय घर से दोनाली बंदूक लेकर आया और गोली चलाई."- प्रदीप सिंह

पुलिस ने किया गोली चलने से इनकार

लौरिया थाने की पुलिस ने सीतापुर गांव में गोली चलने की घटना से इनकार किया है.

"सूचना मिलने पर थाने से पदाधिकारी को भेजा गया था. पता चला कि गोली नहीं चली है. दोनों पक्ष के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है."- राजेश कुमार, एसएचओ, लौरिया थाना

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद दबंगों ने बंदूक लहराकर खौफ फैलाया और दो राउंड फायरिंग की.

ग्रामीणों ने छीनी बंदूक
सीतापुर गांव के प्रदीप सिंह और मुन्ना राय के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. गुरुवार को पुआल (धान का डंठल) रखने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए. झगड़े के बीच मुन्ना बंदूक लेकर आ गया और फायरिंग कर दी. गांव के लोगों ने उससे बंदूक छीना.

Gun
जमीन विवाद में फायरिंग के बाद बंदूक छीनते लोग.

प्रदीप सिंह ने लौरिया थाना में मुन्ना राय और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. प्रदीप ने कहा "मुन्ना मुझे जान से मारने की नियत से ही बंदूक लेकर आया था. उसने दो राउंड गोली भी चलाई. गांव के लोगों ने उससे बंदूक छीन लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था."

देखें रिपोर्ट

"हमारे जमीन पर वे लोग पुआल रख रहे थे. मैंने मना किया तो गाली-गलौज की. इसके बाद डब्ल्यू राय ने मुन्ना राय से कहा कि घर से बंदूक लेकर आओ. इसे जान से मार देंगे. इसके बाद मुन्ना राय घर से दोनाली बंदूक लेकर आया और गोली चलाई."- प्रदीप सिंह

पुलिस ने किया गोली चलने से इनकार

लौरिया थाने की पुलिस ने सीतापुर गांव में गोली चलने की घटना से इनकार किया है.

"सूचना मिलने पर थाने से पदाधिकारी को भेजा गया था. पता चला कि गोली नहीं चली है. दोनों पक्ष के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है."- राजेश कुमार, एसएचओ, लौरिया थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.