पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर शराब की खेप पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बिहार के सीमावर्ती इलाके यूपी और नेपाल सीमा से शराब की खेप धड़ल्ले से पहुंचाई जा रही है. पश्चिम चंपारण के बगहा में नदी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने 105 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सूबे में शराब माफिया और पुलिस के बीच शह और मात का खेल जारी है. शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के बगहा में नदी थाना ने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. वे मोटरसाइकिल से 105 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे थे. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.
वाहन जांच के दौरान पकड़े गए तस्कर
नदी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली गंडक नदी पर बने गौतम बुद्ध सेतु के निकट वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका. जिसमें तलाशी के दौरान 105 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. दोनों शराब कारोबारी सिद्धार्थ गुप्ता और दुर्गेश भगत को गिरफ्तार कर लिया गया.
जारी रहेगा जांच अभियान
'पुलिस ने दोनों की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी बगहा नगर थाना के चखनी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आगे भी पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी रखेगी.' - राजीव कुमार सिन्हा, नदी थानाध्यक्ष