बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में दो मोटरसाइकिल आमने सामने से टकरा गयी. हादसे में दोनों ही बाइक पर सवार सभी छह लोग जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की की मौत हो गई. दो की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घटना रामनगर लौरिया सड़क मार्ग पर बैकुंठवा देवी स्थान के पास घटी. घटना शनिवार के देर रात की है.
इसे भी पढ़ेंः Bagaha Road Accident: 15 मिनट के अंतराल में एक ही जगह दो हादसे, पहले ट्रैक्टर ने आटो में फिर बाइक में मारी टक्कर
कैसे हुआ था हादसा: रामनगर में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को रामनगर पीएचसी लाया गया. जहां से इलाज के बाद सभी को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टर डीएस आर्य ने बताया की दो लोगों का पैर टूटा था जबकि दो की स्थिति काफी नाजुक थी. रविवार को इन दोनों की मौत इलाज के क्रम में जिला अस्पताल में हो गई है. जैसे ही उनके मौत की सूचना परिजनों को मिली कोहराम मच गया.
पुलिस कर रही जांचः एक बाइक पर नरकटियागंज के साठी मुरली गांव के तीन लोग सवार थे तो दूसरे पर रामनगर थाना क्षेत्र के महुई गांव के युवक सवार थे. जिन दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हुई उनमें से एक नरकटियागंज के साठी मुरली गांव का था, जबकि दूसरे मृतक की पहचान रामनगर के महुई गांव निवासी के रूप में हुई है. कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि एक बाइक पर सवार तीनों लोगों ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में थे. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.