ETV Bharat / state

बगहा में आग लगने से दो घर जलकर राख, अनाज समेत लाखों की संपत्ति जली - बगहा में लाखों रुपए के सामान जलकर राख

बिहार के बगहा में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए है. जिसमें लाखों रुपये का सामान भी जल गया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

बगहा में आग लगने से दो घर जलकर राख
बगहा में आग लगने से दो घर जलकर राख
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 2:35 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें दो घर जलकर राख (Two houses burnt to ashes) हो गए. आग लगने के कारणों का पता नही लगाया जा सका है. फिलहाल घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना बगहा प्रखंड के नयागांव रमपुरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 की है.

ये भी पढ़ें- बगहा में आग लगने से आधा दर्जन घर खाक, बेटी की शादी के लिए रखे 2.70 लाख रुपए भी जले

आग से जलकर दो घर राख: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम नयागांव रामपुर निवासी विजय प्रताप यादव के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग पड़ोसी स्वामीनाथ यादव के घर तक भी पहुंच गई. अचानक लगी आग का रूप इतना विकराल हो गया था कि घर में मौजूद लोगों की जान पर आफत बन आई तथा वे लोग बमुश्किल अपनी जान बचा पाए. लेकिन घर में रखे हुए अनाज, कपड़े व आभूषण सहित तमाम चीजें जलकर खाक हो गया. घटना के बाद घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

आग में सब कुछ जलकर राख: बताया जा रहा है कि घर में खाने के लिए न तो एक दाना और ना ही पहनने के लिए कपड़ा बचा है. रात में पीड़ित परिवारों ने दूसरे के घरों में शरण ली. घटना के बाद अग्निशमन वाहन को सूचित किया गया लेकिन जब तक अग्निशमन कर्मी पहुंचते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. जिस कारण दूसरे घर जलने से बच गए. सुबह सुबह अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि देने की प्रक्रिया के प्रशासन जुट गया है।

ये भी पढ़ें- पटनाः गोला रोड के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान

बगहा: बिहार के बगहा में आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें दो घर जलकर राख (Two houses burnt to ashes) हो गए. आग लगने के कारणों का पता नही लगाया जा सका है. फिलहाल घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना बगहा प्रखंड के नयागांव रमपुरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 की है.

ये भी पढ़ें- बगहा में आग लगने से आधा दर्जन घर खाक, बेटी की शादी के लिए रखे 2.70 लाख रुपए भी जले

आग से जलकर दो घर राख: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम नयागांव रामपुर निवासी विजय प्रताप यादव के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग पड़ोसी स्वामीनाथ यादव के घर तक भी पहुंच गई. अचानक लगी आग का रूप इतना विकराल हो गया था कि घर में मौजूद लोगों की जान पर आफत बन आई तथा वे लोग बमुश्किल अपनी जान बचा पाए. लेकिन घर में रखे हुए अनाज, कपड़े व आभूषण सहित तमाम चीजें जलकर खाक हो गया. घटना के बाद घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

आग में सब कुछ जलकर राख: बताया जा रहा है कि घर में खाने के लिए न तो एक दाना और ना ही पहनने के लिए कपड़ा बचा है. रात में पीड़ित परिवारों ने दूसरे के घरों में शरण ली. घटना के बाद अग्निशमन वाहन को सूचित किया गया लेकिन जब तक अग्निशमन कर्मी पहुंचते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. जिस कारण दूसरे घर जलने से बच गए. सुबह सुबह अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि देने की प्रक्रिया के प्रशासन जुट गया है।

ये भी पढ़ें- पटनाः गोला रोड के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान

Last Updated : Nov 12, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.