ETV Bharat / state

Bagaha News: बगहा में ट्रेन से कटकर 2 मगरमच्छों की मौत, वन विभाग ने पोस्टमॉर्टम के बाद दफनाया

बगहा और वाल्मिकीनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच मंगलपुर औसानी हाल्ट के समीप ट्रेन से कटकर दो मगरमच्छों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आसपास के पोखर या सोता से निकलकर मगरमच्छ रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गए थे. पढ़ें पूरी खबर..

मगरमच्छ
मगरमच्छ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 2:29 PM IST

बगहाः बिहार के मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड के औसानी हॉल्ट के पास दो मगरमच्छ अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मगरमच्छों के कटने की सूचना रेलवे कर्मचारी द्वारा बगहा वन क्षेत्र कार्यालय को दी गई, जिसके बाद वन अधिकारी सुनील कुमार ने वनकर्मियों की एक टीम मौके पर भेजी. जिसके बाद मगरमच्छों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ेंः West Champaran News: बरसात में घर के आसपास नहीं होने दें जलजमाव, नहीं तो आ जाएगा मगरमच्छ

ट्रेन से कटकर दो मगरमच्छ की मौतः वन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां रेलवे लाइन के बीच दो भागों में कटे एक मृत मगरमच्छ मिला. वहीं उससे कुछ दूरी पर दुसरा मगरमच्छ ट्रेन के धक्का से चोटिल होकर मरा हुआ था. उन्होंने बताया की दोनों मृत मगरमच्छों को कब्जे में लेकर उनके शव को बगहा वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया है.

"रेलवे लाइन पर चले आने के कारण ये ट्रेन से कट गए होंगे. ऐसा लगता है कि आस-पास के पोखर या जल के अन्य स्रोतों से ये रेलवे लाइन पर पहुंच गए होंगे, दोनों मृत मगरमच्छ का पोस्टमॉर्टम करा कर दफना दिया गया है" सुनील कुमार, वन अधिकारी

गंडक नदी में रहते हैं सैकड़ों मगरमच्छ: बता दें की गंडक नदी में सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ और घड़ियाल पाए जाते हैं. जहां से भरी संख्या में मगरमच्छ निकल कर आस-पास के पोखर, सोता और तालाब इत्यादि में पहुंचकर अपना डेरा जमा लेते हैं और मछलियों को अपना निवाला बनाते हैं. इसी क्रम में औसानी हॉल्ट के समीप स्थित दर्जनों पोखर या सोता में से निकलकर मगरमच्छ रेलवे लाइन किनारे पहुंचे होंगे.

बगहाः बिहार के मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड के औसानी हॉल्ट के पास दो मगरमच्छ अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मगरमच्छों के कटने की सूचना रेलवे कर्मचारी द्वारा बगहा वन क्षेत्र कार्यालय को दी गई, जिसके बाद वन अधिकारी सुनील कुमार ने वनकर्मियों की एक टीम मौके पर भेजी. जिसके बाद मगरमच्छों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ेंः West Champaran News: बरसात में घर के आसपास नहीं होने दें जलजमाव, नहीं तो आ जाएगा मगरमच्छ

ट्रेन से कटकर दो मगरमच्छ की मौतः वन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां रेलवे लाइन के बीच दो भागों में कटे एक मृत मगरमच्छ मिला. वहीं उससे कुछ दूरी पर दुसरा मगरमच्छ ट्रेन के धक्का से चोटिल होकर मरा हुआ था. उन्होंने बताया की दोनों मृत मगरमच्छों को कब्जे में लेकर उनके शव को बगहा वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया है.

"रेलवे लाइन पर चले आने के कारण ये ट्रेन से कट गए होंगे. ऐसा लगता है कि आस-पास के पोखर या जल के अन्य स्रोतों से ये रेलवे लाइन पर पहुंच गए होंगे, दोनों मृत मगरमच्छ का पोस्टमॉर्टम करा कर दफना दिया गया है" सुनील कुमार, वन अधिकारी

गंडक नदी में रहते हैं सैकड़ों मगरमच्छ: बता दें की गंडक नदी में सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ और घड़ियाल पाए जाते हैं. जहां से भरी संख्या में मगरमच्छ निकल कर आस-पास के पोखर, सोता और तालाब इत्यादि में पहुंचकर अपना डेरा जमा लेते हैं और मछलियों को अपना निवाला बनाते हैं. इसी क्रम में औसानी हॉल्ट के समीप स्थित दर्जनों पोखर या सोता में से निकलकर मगरमच्छ रेलवे लाइन किनारे पहुंचे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.