बेतियाः बिहार के बेतिया में रंगदारी (Extortion in Bettiah) मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गया जिले से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दी. शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने चावल व्यवसाई से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी. इसी मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Madhubani triple murder: जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, मुखिया के मां और भाई सहित तीन की मौत
एक करोड़ की रंगदारीः मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र की है. जहां एक चावल व्यवसायी से अपराधियों ने एक करोड़ की रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर उसकी और उसके बेटे की हत्या की भी धमकी दी थी. काफी गोपनीयता से पुलिस ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए मुख्य अपराधी सावन कुमार को गया से गिरफ्तार किया. जिसकी नशानदेही पर एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
उत्तराखंड का रहने वाला है अपराधीः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सावन कुमार मूलतः उत्तराखंड का रहने वाला हैं. वह कुछ साल पहले अपने मामा के यहां नरकटियागंज में रह रहा था. गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बहुत जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने दो और लोगों के नामों का खुलासा किया है.
"शिकापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो रंगदारी का मामला सामने आया था. जिसमें एक नगर परिषद का टेंडर और दूसरा एक व्यवसायी से 1 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई थी. इसी मामले में 6 लोगों की संलिप्ता सामने आई. मास्टमाइंड को गया से गिरफ्तार किया गया है. उसी के निशानदेही पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अपराधियों ने कई लोगों के नाम का खुलासा किया है." -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया