पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में एक बदमाश युवक को गाड़ी तेज चलाने से मना करने पर उसने दो भाइयों को चाकू मारकर घायल कर (Crime In Bagaha) दिया. दोनों को गंभीर हालत में रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बेतिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने किया धारदार हथियार से हमला
बगहा में बाइक तेज चलाने से मना करने पर चाकूबाजी: बता दें कि रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में तेज गाड़ी चलाने से मना करने पर गुस्साए युवक ने दो भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया है. घायल की पहचान 42 वर्षीय बदीउजम्मा और 38 वर्षीय खालिद के रूप में की गई है. घायल बदीउजम्मा को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेतिया GMCH रेफर कर दिया गया है. घायल बदीउजम्मा ने होश आने पर बताया कि, तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर गांव के ही युवक से पूछने पर उसने एकाएक चाकू से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: रामनगर PHC के चिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि, बदीउजम्मा को पेट में जबकि उसके भाई के दाहिने हाथ पर चाकू से वार किया गया है. छोटे भाई का इलाज पीएचसी में चल रहा है लेकिन बदीउजम्मा को रेफर कर दिया गया है. चाकूबाजी करने वाला आरोपी युवक फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना को लेकर कोई पुराना विवाद तो नहीं था.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी के घर में घुसकर की लूटपाट, हथौड़े से फोड़ा सिर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP