ETV Bharat / state

बगहा: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत - सड़क हादसे में दो की मौत

पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चौतरवा थाना
चौतरवा थाना
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:11 PM IST

पश्चिम चम्पारण: जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के धर्मकता चौक के समीप बगहा बेतिया एनएच 727 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना देर रात्रि 1 बजे के आस-पास की है. सुबह ग्रामीणों ने थाना को सूचना दी. जिसके बाद गश्ती दल मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़े: मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को अपने मोहल्ले के संक्रमितों की देनी होगी जानकारी- पुलिस मुख्यालय

बारात आये थे दोनों युवक
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बथवरिया थाना क्षेत्र के बीबी बनकटवा गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे. जहां से वापस चनपटिया अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान परसौनी के धर्मख्ता कांटा के पास अज्ञात वहान की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवकों की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव निवासी अर्जुन यादव और दिवाकर महतो के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े: कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को करेगा सुनवाई

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी गयी. युवकों की पहचान होने पर उनके परिजनों को सूचित किया गया. परिजनों के पहुचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

पश्चिम चम्पारण: जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के धर्मकता चौक के समीप बगहा बेतिया एनएच 727 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना देर रात्रि 1 बजे के आस-पास की है. सुबह ग्रामीणों ने थाना को सूचना दी. जिसके बाद गश्ती दल मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़े: मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को अपने मोहल्ले के संक्रमितों की देनी होगी जानकारी- पुलिस मुख्यालय

बारात आये थे दोनों युवक
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बथवरिया थाना क्षेत्र के बीबी बनकटवा गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे. जहां से वापस चनपटिया अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान परसौनी के धर्मख्ता कांटा के पास अज्ञात वहान की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवकों की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव निवासी अर्जुन यादव और दिवाकर महतो के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़े: कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को करेगा सुनवाई

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता ने बताया कि जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी गयी. युवकों की पहचान होने पर उनके परिजनों को सूचित किया गया. परिजनों के पहुचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.