बेतिया: एसएसबी के नरकटियागंज में स्थित 44वीं वाहिनी के प्रांगण में 265 नव प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. कोविड के सुरक्षा पहलुओं के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक एसके ध्यानी ने की.
इसे भी पढ़ें: STF और ATS के जवानों को दी जाएगी SSB ट्रेनिंग
जवानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
इस अवसर पर ध्यानी ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उप कमांडेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा. इस दौरान सभी नव चयनित एसएसबी जवानों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद ये नवचयनित जवान एसएसबी के 44वीं वाहिनी में अपना योगदान करेगें.
ये भी पढ़ें: पटना: जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए 2 इंस्पेक्टर, 8 दारोगा और 21 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति
कई लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में उप कमांडेंट दिलीप झा, सचिन पारासर (उप कमांडेंट), रविनंदन झा (उप कमांडेंट), सूरज पालसिंह (असिस्टेंटकमांडेंट), सुरेश कुमार वर्मा (असिस्टेंट कमांडेंट), प्रसन्नजीत दास (असिस्टेंट कमांडेंट) निशांत चौधरी आदि मौजूद रहे.
“प्रशिक्षण के तहत सामान्य आरक्षी पद के लिए 265 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया है. इन्हें 44 सप्ताह तक प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण लेने के बाद एसएसबी 44वीं वाहिनी में योगदान देंगे.” -शैलेश कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट सह कार्यवाहक कमांडेंट