ETV Bharat / state

बेतिया में प्रशासन की नाक के नीचे उड़ रहीं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां - बेतिया की खबर

डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ओवर लोडिंग के खिलाफ विभागीय अधिकारी लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. जो भी नियमों का उल्लघंन करते पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

बेतिया
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:50 AM IST

बेतियाः परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की नाक के नीचे ऑटो, जीप और बस ओवर लोडिंग कर बेलगाम दौड़ रहे हैं. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. सवारी ढोने वाली ये गाड़ियां जिले के किसी भी सड़क पर दिख जाती है. जबकि डीएम, एसपी और डीटीओ के अधिकारी भी इन्हीं सड़कों पर चलते हैं.

पेश है रिपोर्ट

नहीं है नियम-कानूनों का खौफ
जिले में ऑटो, जीप और बसों पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाना बहुत आम हो गया है. तमाम नियम-कानून के बावजूद ड्राइवरों को प्रशासन या परिवहन विभाग का कोई खौफ नहीं है. ये लोग सीट पर तो तय मापदंडों से अधिक सवारी बैठाते ही हैं. साथ ही गाड़ी की हुड़ों पर यानी छतों पर भी सवारी लाद लेते हैं. उसके बाद गति सीमा का उल्लघंन करते सड़कों पर जिस तरह फर्राटे भरते हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो जाए.

बेतिया
पुलिस वाला सड़क पर खड़ा है फिर भी जीप में ओवर लोडिंग

पुलिस-प्रशासन है बेसुध
जिले के दूर-दराज के इलाते की छोड़ दीजिए जिला मुख्यालय की सड़कों पर भी गाड़ी वाले प्रशासन को चुनौती देते दिख जाते हैं. हद तो तब जब थानों के बगल से ओवर लोडिंग कर हाई स्पीड से निकलते हैं. सड़कों पर पुलिस वाले खड़े होते हैं, उनके सामने से गाड़ी गुजरती है लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. जैसे सबकुछ सामान्य चल रहा हो.

बेतिया
जीप की छत के साथ-साथ बोनट पर भी बैठे हैं सवारी

'ओवर लोडिंग के खिलाफ चल रहा अभियान'
डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ओवर लोडिंग के खिलाफ विभागीय अधिकारी लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. जो भी नियमों का उल्लघंन करते पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

बेतियाः परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की नाक के नीचे ऑटो, जीप और बस ओवर लोडिंग कर बेलगाम दौड़ रहे हैं. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. सवारी ढोने वाली ये गाड़ियां जिले के किसी भी सड़क पर दिख जाती है. जबकि डीएम, एसपी और डीटीओ के अधिकारी भी इन्हीं सड़कों पर चलते हैं.

पेश है रिपोर्ट

नहीं है नियम-कानूनों का खौफ
जिले में ऑटो, जीप और बसों पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाना बहुत आम हो गया है. तमाम नियम-कानून के बावजूद ड्राइवरों को प्रशासन या परिवहन विभाग का कोई खौफ नहीं है. ये लोग सीट पर तो तय मापदंडों से अधिक सवारी बैठाते ही हैं. साथ ही गाड़ी की हुड़ों पर यानी छतों पर भी सवारी लाद लेते हैं. उसके बाद गति सीमा का उल्लघंन करते सड़कों पर जिस तरह फर्राटे भरते हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो जाए.

बेतिया
पुलिस वाला सड़क पर खड़ा है फिर भी जीप में ओवर लोडिंग

पुलिस-प्रशासन है बेसुध
जिले के दूर-दराज के इलाते की छोड़ दीजिए जिला मुख्यालय की सड़कों पर भी गाड़ी वाले प्रशासन को चुनौती देते दिख जाते हैं. हद तो तब जब थानों के बगल से ओवर लोडिंग कर हाई स्पीड से निकलते हैं. सड़कों पर पुलिस वाले खड़े होते हैं, उनके सामने से गाड़ी गुजरती है लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. जैसे सबकुछ सामान्य चल रहा हो.

बेतिया
जीप की छत के साथ-साथ बोनट पर भी बैठे हैं सवारी

'ओवर लोडिंग के खिलाफ चल रहा अभियान'
डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ओवर लोडिंग के खिलाफ विभागीय अधिकारी लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. जो भी नियमों का उल्लघंन करते पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

Intro:एंकर------- ये बेतिया की तस्वीर है शहर की तस्वीर है कस्बो की तस्वीर है जिला के हर एक सड़क की तस्वीर है, ये तस्वीर ये साबुत है प्रमाण है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट जिले में लागू नही है।


बेतिया में मौत की सवारियों को ले फर्राटा भरते ये वाहन नये मोटर व्हीकल एक्ट को तार तार करने के लिए काफी है, जहां पुलिस भी है, थाना भी है और तो और इस रास्ते से डीएम साहब और डीटीओ साहब भी आते जाते है, फिर भी ऐसी तस्वीर शहर से लेकर गाँव तक रोज देखने को मिल रहे है, तो ये तस्वीरें गवाह है, सबूत है कि बेतिया में नए तो नए पुराने भी मोटर व्हीकल एक्ट लागू नही है।Body:जिला में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग के सामने सड़क पर मौत दौड़ती है, जीप, बस, टेम्पो जो भी वाहन है उस पर मौत दौड़ती है, बेतिया छावनी की तस्वीर देखिए, आगे जीप पर सवारी, ऊपर से नीचे सवारियों को देखिए, इस जीप को देखिए, देखकर हैरान हो जाएंगे आज जहां एक ओर नये नये कानून सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए बनाये जा रहे है, वहीं बेतिया में उन तमाम कानूनों को जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के द्वारा जूतें तले रौंदा जा रहा है।

दूसरी तस्वीर मनुआपुल थाना के पास देखिए, भरी जीप पर ऊपर से नीचे तक सवारी और उसके स्पीड़ को देखे सामने पुलिस जिप्सी, पुलिस जवान और यह सरपट भागती मौत की सवारी को कोई रोकने वाला नही हैं, थाना के बगल से आती टेम्पो को देखे,टेम्पो के ऊपर भी बच्चो को बैठे देखे, ये मनुआपुल पुलिस थाना है।

ये छावनी के बीच में देखे वाहन जांच के लिए दरोगा जी खड़े है और उनके पीछे जीप पर ऊपर से नीचे तक भरी सवारियों से भागती जीप को देखे, अब बेतिया से चनपटिया जाने वाली सड़क पर बस को देख लिजिए, बेतिया से सिकटा और मैनाटाड़ जानेवाली सड़क पर भागती मौत की सवारी को देखिए, ये तस्वीरें आज की दौर में आपको आश्चर्य में डाल देगी, तो वही जिला प्रशासन से कई सवाल भी पूछेंगी।Conclusion:लेकिन सवाल उठता है इन तस्वीरों को देखकर की क्या बड़े हादसों का जिला प्रशासन इंतजार कर रही है ? हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा ? आखिर किनके इशारे पर बस, जीप, टेम्पो मालिक बड़े हादसों का दावत दे रहे है, इन सवालों के जबाब के लिए बेतिया डीटीओ से पूछा गया तो डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा धर पकड़ किया जा रहा है,जुर्माना लगाया जा रहा है, कार्यवाही की जा रही है।

बाइट- राजेश कुमार सिंह, डीटीओ, बेतिया
बाइट- मोहन
पीटीसी
Last Updated : Oct 17, 2019, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.