पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. बीते दिनों बगहा (Bagaha) में मशहूर व्यवसायी शंभू पाकिस्तानी के बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है और लूटपाट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने एनएच-727 को जामकर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. चैम्बर ऑफ कॉमर्स की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे व्यवसायी ने कहा कि इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग दहशत में है.
यह भी पढ़ें - नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक मिनट में लूटा बैंक
नगर थाना के काली स्थान मोहल्ला में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी शंभू अग्रवाल के पुत्र अंकित अग्रवाल को अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना के बाद व्यवसायी वर्ग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. घटना के बाद बुधवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव से मिल कर अपराधियों के पकड़ने और कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद एसपी ने 24 घंटे में अपराधियों के गिरफ्तारी का भरोसा दिया.
लेकिन अब गुरुवार को व्यवसायियों ने अपराधियों के गिरफ्तारी और व्यापारी वर्ग के सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया है. साथ ही शहर की दुकानों को बंद रखा है. व्यवसायियों का कहना है कि बिहार में लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं. जबकि बगहा शहर इससे अछूता था. अब अपराधियों के हौसले बुलंद होने लगे हैं. जिससे व्यवसायी वर्ग भयभीत है.
बता दें कि शहर के काली स्थान निवासी शंभू अग्रवाल उर्फ शंभू पाकिस्तानी का फार्मा, किराना और इलेक्ट्रॉनिक्स का खुदरा और थोक व्यवसाय है. ऐसे में मंगलवार की शाम सभी दुकानों का कैश लेकर घर जा रहे अंकित अग्रवाल को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी और नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया. इसके पूर्व भी इस परिवार पर दो बार हमले हो चुके हैं. ऐसे में ताजा घटनाक्रम के बाद व्यवसायियों का कहना है कि यदि पुलिस अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं करती है. तो वे एनएच जाम कर आंदोलन करेंगे. वहीं, पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें -
हथियार के बल पर बदमाशों ने किराना व्यवसायी से बाइक लूटी, आक्रोशितों ने सड़क जामकर की नारेबाजी
सारणः 40 लाख लूटकांड का पुलिस ने 3 दिनों में किया खुलासा, 18 लाख बरामद