ETV Bharat / state

बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित, 90% प्रशिक्षु डिस्टेंशन और अव्वल अंकों से पास - टीपी वर्मा महाविद्यालय

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के टीपी वर्मा महाविद्यालय के बीएड संकाय के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का रिजल्ट घोषित हुआ है. 90 प्रतिशत प्रशिक्षुओं ने डिस्टेंशन एवं अव्वल अंकों के साथ परीक्षा पास की है. कॉलेज में प्रथम स्थान पर प्रदीप्ति वर्मा आईं हैं. उन्होंने 537 अंक मिले हैं.

TP Verma College Narkatiaganj
टीपी वर्मा महाविद्यालय
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 5:41 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के टीपी वर्मा महाविद्यालय के बीएड संकाय के प्रथम वर्ष (सत्र 2019-21) के प्रशिक्षुओं का रिजल्ट घोषित हुआ है. 90 प्रतिशत प्रशिक्षुओं ने डिस्टेंशन एवं अव्वल अंकों के साथ परीक्षा पास की है.

यह भी पढ़ें- बेतिया: 2 लाख रुपये की छिनतई का मामला निकला झूठा, हिदायत के बाद छोड़ा गया

537 अंक लाकर पहले स्थान पर रहीं प्रदीप्ति
कॉलेज में प्रथम स्थान पर प्रदीप्ति वर्मा आईं हैं. उन्होंने 537 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर आईं आभा कुमारी को 519 अंक और तीसरे स्थान पर आईं घोष नवोनिता दिग्विजय व नूतन कुमारी को 517 अंक मिले हैं. कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं का शत् प्रतिशत रिजल्ट के साथ 90 प्रतिशत प्रशिक्षुओं ने डिस्टेंशन एवं अव्वल अंकों के साथ उर्तीणता हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है. नियमित वर्ग संचालन और सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे बीएड प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास हो.

शिक्षकों की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि सभी प्राध्यापक उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा कटिबद्ध रहते हैं. बीएड संकाय के प्रत्येक सत्र में प्रशिक्षुओं का रिजल्ट अव्वल रहता है, जिससे आनेवाले प्रशिक्षुओं को प्रेरणा मिलती है. प्रशिक्षुओं ने बताया कि योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा गुणतायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के चलते अच्छा रिजल्ट आया है.

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के टीपी वर्मा महाविद्यालय के बीएड संकाय के प्रथम वर्ष (सत्र 2019-21) के प्रशिक्षुओं का रिजल्ट घोषित हुआ है. 90 प्रतिशत प्रशिक्षुओं ने डिस्टेंशन एवं अव्वल अंकों के साथ परीक्षा पास की है.

यह भी पढ़ें- बेतिया: 2 लाख रुपये की छिनतई का मामला निकला झूठा, हिदायत के बाद छोड़ा गया

537 अंक लाकर पहले स्थान पर रहीं प्रदीप्ति
कॉलेज में प्रथम स्थान पर प्रदीप्ति वर्मा आईं हैं. उन्होंने 537 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर आईं आभा कुमारी को 519 अंक और तीसरे स्थान पर आईं घोष नवोनिता दिग्विजय व नूतन कुमारी को 517 अंक मिले हैं. कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं का शत् प्रतिशत रिजल्ट के साथ 90 प्रतिशत प्रशिक्षुओं ने डिस्टेंशन एवं अव्वल अंकों के साथ उर्तीणता हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है. नियमित वर्ग संचालन और सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे बीएड प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास हो.

शिक्षकों की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि सभी प्राध्यापक उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा कटिबद्ध रहते हैं. बीएड संकाय के प्रत्येक सत्र में प्रशिक्षुओं का रिजल्ट अव्वल रहता है, जिससे आनेवाले प्रशिक्षुओं को प्रेरणा मिलती है. प्रशिक्षुओं ने बताया कि योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा गुणतायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के चलते अच्छा रिजल्ट आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.