बगहा: पूर्वी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर टाइगर रिज़र्व में पहला थ्री स्टार रिसॉर्ट खुल रहा है, जिसकी तैयारियां की जा रही है. इस रिसॉर्ट से पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही पर्यटकों के लिए यहां जंगल सफारी की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि ये इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में आने वाले सैलानियों के लिए पहला थ्री स्टार रिसॉर्ट बनवाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 30 दिसंबर को किया जाएगा.
पर्यटकों के लिए गेस्ट हाउस की सुविधा
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बम्बू हट, सुईट सहित वाल्मीकि विहार गेस्ट हाउस की व्यवस्था की है. वहीं, कई बार पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से होटलों का कमरा खाली नहीं रहता है, जिस वजह से उन्हें नेपाल के होटलों का रुख करना पड़ता है. इसी के चलते इस रिसोर्ट को बनवाया गया है कि पर्यटकों को कहीं बाहर ना जाना पड़े.
टूरिस्ट को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
रिसोर्ट के प्रबंधक बुटलू सिंह ने बताया कि ये रिसॉर्ट तमाम सुविधाओं से लैस रहेगा, जो सरकारी अतिथिशालाओं में देखने को नहीं मिलती है. उन्होंने बताया कि महानगरों और विदेशों से आने वाले टूरिस्ट बेहतर सुविधा खोजते हैं, जो अब यहां मिलेगी.
पर्यटक उठा सकेंगे जंगल सफारी का लुत्फ
जंगल से सटे कोतराहा स्थित इस रिसोर्ट में प्रशासन ने जंगल सफारी वाहन चलाने की भी अनुमति दे दी है. यहां ठहरने वाले पर्यटक जंगल सफारी से वाल्मीकि आश्रम, जटाशंकर स्थान जैसे धार्मिक स्थलों सहित पूरे वीटीआर के सैर का लुफ्त उठा सकेंगे.