बेतिया: कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर नप प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक लगे हैं. बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जिस दुकान को इस लॉकडाउन में खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है, वैसे दुकान भी धड़ल्ले से खुल रहे हैं. बाजारों में भीड़ अधिक देखी जा रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर मंगलवार को नगर के तीन दुकानों को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पटनाः ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, 11 नए मरीज भी मिले
जुर्माना भी वसूला गया
इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. चनपटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि नगर के प्रमुख चौक-चौराहों सहित अन्य स्थानों पर आते-जाते वाहनों की सघन जांच भी की गयी. जो बिना कारण के दिखे उससे जुर्माना भी वसूल किया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर चनपटिया बाजार में दो दुकानदार अपनी दुकान खोलकर दुकान का संचालन कर रहे थे.
लॉकडाउन का किया गया उल्लंघन
इसी बीच नप ईओ शिवांशु शिवेश, इंस्पेक्टर मुनीर आलम, प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत दास पुलिस बल के साथ कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे. भ्रमण के दौरान एक दुकान के गोदाम के बाहर सामान रखा देख जानकारी ली. प्रशासन के वाहन को रुकते देख लोग फरार हो गए. ईओ शिवांशु शिवेश ने बताया कि आनंद केशरी का दुकान का गोदाम और गोविंद कुमार के ब्रिटानिया बिस्कुट की दुकान को लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया है.